Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली जहां दिन ही नहीं रात में कई इलाकों में चहल-पहल बनी रहती है और कई जगहों पर तो रात में भी दिन जैसी चका-चौंध होती है, उस दिल्ली में रात में निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि दिल्ली पुलिस और वन विभाग का कहना है और इसके लिए बाकायदा वन विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को रात में घर से अकेले बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. इसके पीछे वजह है तेंदुआ, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के विभिन्न रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा है.


मुखमेलपुर समेत छह गांवों में एडवायजरी 


एक सप्ताह पहले बाहरी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में तेंदुए के पंजे के निशान पाये गए थे. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग डर के साये में जी रहे हैं. वहीं तेंदुआ अब तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है और वह कब कहां आ जाये किसी को कुछ पता नहीं है. इसे देखते हुए वन एवं वन्य जीव विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और ग्रामीणों को आगाह करते हुए कहा है कि वे रात में अकेले घर से बाहर न निकलें. दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें. दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के छह गांवों में चिपकाया है. इस बीच वन विभाग ने दिन और रात में गश्त भी शुरू कर दी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा एवं जाल समेत जरूरी साजोसामान रेंज आफिस में मंगवा लिया है.


वन विभाग और दिल्ली पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा


बीते सोमवार को मुखमेलपुर में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने के बाद से इस इलाके के लोग चिंतित हैं. लोग बार-बार तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं. बृहस्पतिवार रात मुखमेलपुर में महेंद्रपाल नामक किसान के तेंदुए को भागते हुए देखने की बात सामने आने के बाद वन एवं वन्य जीव विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. दोनों विभाग की तरफ से मुखमेलपुर के अलावा हिरणकी, जिंदपुर, अलीपुर गांव खाटू श्याम मंदिर के आसपास, कुशक, हिरणकी पुलिस चौकी, केशव नगर आदि क्षेत्रों में एडवायजरी वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं.


वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात में कर रही गश्त 


वन विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कुछ दिन पहले इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है, इसलिए रात में अपने घरों से बाहर न निकलें. यदि किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें. इसके लिए वन विभाग ने तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. अलीपुर रेंज के एक वन अधिकारी ने बताया कि वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात में गश्त कर रही हैं. एक टीम में चार से पांच सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि पिंजरा और जाल आदि जरूरी साजो-सामान की व्यवस्था कर ली गई है.


तेंदुआ के सामने आने पर क्या करें और क्या नहीं?


दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो शांत रहे, भागे नहीं और न भीड़ लगाएं. तेंदुए को पीठ न दिखाएं. धीरे-धीरे तेंदुए से पीछे की तरफ जाएं. तेंदुए को शांति से जाने दें, नीचे न झुकें. अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर उसे डराते हुए दिखें. रात मे अकेले बाहर न निकले, जरूरी हो तो समूह में निकले. रात में बच्चों को बाहर न जाने दें और पशुओं को बाहर न बांधकर रखें.


ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली दंगे के आरोपी AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में याचिका खारिज