Delhi Gas Connection: घरेलू गैस सिलेंडर के कनेक्शन के लिए अब चुकानी होगी दोगुनी कीमत, जानें नई कीमत कब से होगी लागू
Delhi Gas Connection News: दिल्ली में नया कनेक्शन लेना मंहगा हो गया है. 16 जून से नए कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 2200 रुपये खर्च करने होंगे.
Delhi Gas Connection: रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब नया कनेक्शन लेना मंहगा हो गया है. 16 जून से नए कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 2200 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि पहले इसके लिए 1450 रुपये खर्च करने होते थे. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद 14.2 किलोग्राम का एक नया कनेक्शन लेने पर 750 रुपये अधिक खर्च करने होंगे.
750 रुपये बढ़े दाम
बढ़ी हुई कीमतें 16 जून से लागू हो जाएंगी, इसके अलावा यदि कोई दो नए घरेलू गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेता है तो उसे एक गैस सिलेंडर पर 2200 तो 2 गैस सिलेंडर पर 4400 रुपए खर्च करने होंगे. यानी कि अब यदि दो गैस सिलेंडर वाला कनेक्शन आप लेते हैं तो आपको 1500 रुपए अधिक देने होंगे, जबकि पहले दो कनेक्शन वाला गैस सिलेंडर 2900 रुपए में मिलता था.
इसके अलावा नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने पर रेगुलेटर, पाइप भी दिया जाता था जिसका खर्च भी बढ़ा दिया गया है रेगुलेटर के लिए पहले 150 रुपये देने होते थे लेकिन अब 250 रुपये खर्च करने होंगे. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के कनेक्शन की कीमतों में इजाफे के साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी पर भी दाम बढ़ाए गए हैं, पहले जहां 5 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी 800 रुपये देनी होती थी अब 1150 रुपये देनी होगी.
16 जून से लागू होंगे नए रेट
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से नए कनेक्शन और सिलेंडर की सिक्योरिटी पर बढ़ाए गए दाम के बाद केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना को भी झटका लगा है, क्योंकि इस योजना के तहत ग्राहक यदि नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें भी यह नए दाम चुकाने होंगे, उज्जवला योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थियों के पास पहले से एक कनेक्शन है और यदि वह दूसरा कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उन्हें बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक ही नया कनेक्शन खरीदना होगा.
मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम वाला नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में मिल रहा है जिसकी सिक्योरिटी राशि 2200 रुपये कर दी गई है, इसके अलावा पासबुक के लिए 25 रुपये, पाइप के लिए 150 रुपये और रेगुलेटर के लिए 250 रुपये खर्च करने होंगें.
जिसके बाद कुल मिलाकर एक नया घरेलू गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने पर अब आपको 3690 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा यदि आप चुल्हा भी लेना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे.ऐसे में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम और अब नई कनेक्शन लेने पर बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime News: होम गार्ड को धक्का देकर फरार हुआ बिहार का कुख्यात शराब माफिया, जानें पूरा मामला
Delhi News: दिल्ली में मोमोज से गई शख्स की जान, AIIMS की चेतावनी- खाते वक्त रखें यह सावधानियां