Dogs Murdered in Jamia Nagar: दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, दिल्ली के जामियानगर इलाके में करीब दर्जनभर कुत्तों और उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या से पहले कुत्तों और उनके बच्चों को टॉर्टर किया गया. जामिया नगर में मिले कुत्तों के शवों पर से घाव और कट के निशान मिले हैं जिससे यह पता चला की इनकी हत्या करने से पहले इन्हें काफी टॉर्चर किया गया था. टॉर्चर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की किसी कुत्ते की आंख निकाल ली गई तो किसी की आंते खींचकर रेत पर पसार दिया गया.


नाबालिगों का समूह कर रहा है हत्या
जामिया नगर में हुई इस बर्बर घटना को लेकर पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली एक वालेंटियर ने इसका विरोध किया तो नाबालिग आरोपितों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी थी. इतना ही नहीं नाबालिग के समूह ने उन पर एसिड अटैक और ब्लेड से हमला करने की भी धमकी दी थी. इस मामले को लेकर वालेंटियर पुलिस में शिकायत करना चाहती थी पर उसके पति ने धमकी मिले के कारण उसे मना कर दिया. अब मंगलवार को करण पुरी फाउंडेशन की सह-संस्थापक दिव्या पुरी ने जामिया नगर थाने में मामले की शिकायत की है.


अनैतिक यौन उत्पीड़न की भी आशंका
वहीं पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली न्यू फ्रेंड्स कॉलनी निवासी दिव्या पुरी ने बताया कि जौगाबाइ एक्टेंशन निवासी उनकी एक वालेंटियर उन्हें करीब 15 दिन से फोन कर बता रही थी इस इलाके में 8 से 10 नाबालिग लड़कों के समूह ने बेसहारा कुत्तों और उनके बच्चों को पकड़कर धोबीघाट के पास लाया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. कुत्तों के साथ अनैतिक यौन उत्पीड़न की भी आशंका जताई गई है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: सीएम केजरीवाल के दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी MoU पर बीजेपी का पलटवार, आदेश गुप्ता बोले- एक ईंट तक लगी?


Avani Lekhara Wins Gold: पैरालंपिक के बाद पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर साधा निशाना