एक्सप्लोरर
Driving License: दिल्ली में अब DL बनवाने के लिए रात में भी दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट, ऑटोमैटिक टेस्ट ट्रैक हुआ शुरू
Driving License In Delhi: दिल्ली में अब डीएल बनवाने के लिए रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे. गौरतलब है कि परिवहन मंत्री ने शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Driving License In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना चाहते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके लिए दिन में एक समय निर्धारित होता है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है, लेकिन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से कहा गया है कि अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट रात में भी लिया जा सकेगा. दरअसल ऐसे लोग जो कामकाजी होने की वजह से ड्राइविंग टेस्ट नहीं दे पाते हैं, या फिर उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है वे अब रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे.
केजरीवाल सरकार ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की है
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कामकाजी लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए केजरीवाल सरकार ने एक अच्छी पहल की है. इसके तहत नाइट शिफ्ट में भी ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की गई है. जिसके बाद अब दिन में ड्यूटी करने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे पाएंगे. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने अभी 3 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की है. दिल्ली के परिवहन मंत्री ने शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में नाइट टेस्ट के लिए स्थापित ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का बुधवार को अनावरण किया.
इस महीने से पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्राइविंग टेस्ट उपलब्ध है
अब यहां ड्राइविंग टेस्ट देने वाले दिल्ली के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जा सकेगा, केजरीवाल सरकार ने अप्रैल महीने में मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू किया था, जिसकी सफलता के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने औपचारिक उद्घाटन किया है. उद्घाटन अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा जनता की मांगों के प्रति उत्तरदायी रही है और हम नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए सफल परीक्षण कर रहे है, उन्होंने बताया कि इस महीने से पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्राइविंग टेस्ट उपलब्ध हैं, जहां लोग नाइट शिफ्ट में ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाकर अपने समय को बचा सकते हैं.

2500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट किए जा चुके हैं
उन्होंने कहा कि सरकार 1 मई से नाइट शिफ्ट (शाम/रात की पाली) में पहले ही 2500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट कर चुकी हैं. हम लगातार नाइट शिफ्ट की निगरानी कर रहे हैं और अधिकतम दक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्लाइट, कैमरा रिज़ॉल्यूशन आदि जैसे सुधार कर रहे हैं, रात के टेस्ट की सुविधा दिन के समय जितनी ही अच्छी है. हम शिक्षण संस्थानों में 8 नए एडीटीटी भी जोड़ रहे हैं, जो अभी निविदा की चरण में है, प्रतीक्षा समय कम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.
ड्राइविंग टेस्ट की बारीकी से जांच के लिए हाई रेजोल्यूशन के 17 कैमरे लगाए गए हैं
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि विभाग ने 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित करने के लिए मारुति सुज़ुकी फाउंडेशन को जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही सभी 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक सेंटर के देखरेख की जिम्मेदारी रोसमेर्टा टेक्नोलॉजी लिमिटेड को दी गई है. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट की बारीकी से जांच हो इसके लिए हाई रेजोल्यूशन के 17 कैमरा लगाए गए हैं, जो रियल टाइम फुटेज और इमेज कैप्चर करता है. साथ ही टोकन के लिए इलेक्ट्रॉनिक कतार प्रबंधन प्रणाली भी लगाई गई है जो टेस्ट देने आए हुए लोगो को टोकन के साथ समय निर्धारित करता है. उन्होंने बताया कि एप्लीकेंट इसमें फर्स्ट इन फर्स्ट आउट करेंगे. बिना टोकन लिए किसी अन्य व्यक्ति का टेस्ट नहीं हो सकेगा. इसके लिए 6 सर्वर लगाए गए हैं, जो वीडियो को अच्छी तरह से जांच करेगा और उसका पारदर्शी रिजल्ट देगा, साथ ही साथ सारथी सॉफ्टवेयर पर ऑटोमेटिक अपलोड कर देगा.
ड्राइविंग टेस्ट के दौरान 20 जरूरी ड्राइविंग स्किल्स की जांच होगी
कैलाश गहलोत ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट 99 के तहत आने वाले 20 आवश्यक ड्राइविंग स्किल्स की जांच की जाएगी. साथ ही शाम के समय इन ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट होगा जिसके लिए प्रतिदिन 45 अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे. सभी 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक चालू होने के बाद प्रतिदिन 3000 अपॉइंटमेंट शेड्यूल उपलब्ध होंगे, फिलहाल इन तीनों ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर प्रतिदिन 135 ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल किया जा रहा है.
30 अप्रैल से 24 मई तक ट्रायल के दौरान 2565 स्लॉट बुक हुए थे
शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में बनाए गए तीनों ट्रैक पर 24 मई के बीच ट्रायल किया गया, जिसमे उत्साहवर्धक नतीजे सामने आए हैं, ओर इन तीनों ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक पर 30 अप्रैल से 24 मई तक ट्रायल के दौरान 2565 स्लॉट बुक हुए थे. इनमें से शकूरबस्ती में 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था. जिसमें से 255 लोग ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे, इसमें से 129 लोग ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक पर पास हुए. वही 126 लोग फेल हो गए. इसी तरह मयूर विहार में में 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था, जिसमें से 424 लोग ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे, इसमें से 232 लोग ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक में पास हुए, वही 192 लोग फेल हो गए. वहीं विश्वासनगर में भी 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था, जिसमें से 266 लोग ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे. इसमें से 149 लोग ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पास हुए, जबकि 117 लोग फेल हो गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion