Accident in Delhi: आपका बच्चा भी बाइक से स्कूल जाता है तो जरूर पढ़ें यह खबर, दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा
दिल्ली के ढासा नजफगड़ रोड के रावता मोड़ के पास एक डीटीसी ग्रीन बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार चार स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल दिल्ली के ढासा नजफगड़ रोड के रावता मोड़ के पास एक डीटीसी ग्रीन बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार चार स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में चार में से 2 छात्रों की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं दो छात्रों का इलाज अभी अस्पताल में जारी है. आपको बता दें कि चारों छात्र एक बाइक से सुरहेड़ा के सरकारी स्कूल से अपने घर लोहट गांव लौट रहे थे. इस दौरान छात्र ने बाइक से यू टर्न लिया जिसमें उसका बैलेंस बिगड़ गया और सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गया.
छात्रों ने नहीं पहना था हेलमेट
डीटीसी बस और बाइक में हुई इस जोरदार टक्कर में किसी भी छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था. इस घटना की सूचना पुलिस को करीब 1:30 दोपहर को हुई. मौके पर पहुंची एक टीम ने पाया कि घायलों में से दो वर्दी में और दो सिविल ड्रेस में थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अस्पताल से, हमारी टीम ने पाया कि दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया है." उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बस और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. नजफगढ़ के गोपाल नगर निवासी 48 वर्षीय देवेंद्र के रूप में पहचानी गई बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Corona Update: दिल्ली में फरवरी तक ओमिक्रोन के कारण 191 मरीजों की हुई मौत, 239 मृतकों के लिए गए थे सैंपल्स