Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए एक बड़ी सौगात दी है. उसने द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन से तीन रूट पर किफायती दाम में यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत की. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को गंतव्य स्थान तक आने जाने में काफी सुविधा होगी. मेट्रो राइड कंपनी ने बताया कि द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन से तीन रूट पर 60 से ज्यादा स्टॉप को कवर किया जा सकेगा.


दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दी एक बड़ी सौगात


इस सेवा की सबसे बड़ी खासियत उसका प्रदूषण मुक्त होने के साथ सस्ते सफर का आनंद देना है. इलेक्ट्रिक वाहन मेट्रो स्टेशन से अपूर्व चौक, राजापुरी और द्वारका सेक्टर 11 बाजार तक चलेंगे. इस मौके पर विधायक गुलाब सिंह ने कहा, "हमें खुशी है कि द्वारका स्टेशन पर मेट्रो राइड ने संचालन की शुरुआत की है. ये हमारे स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी पहल होगी. हम इस लॉन्चिंग के बारे में बेहद उत्साहित हैं." यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को मेट्रो राइड की मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर बुक कर सकते हैं. मेट्रो राइड सेवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस प्लेटफॉर्म है.  


इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत से सफर आसान


गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर मेट्रो स्टेशन 11 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इलेक्ट्रिक शटल सिस्टम से जोड़ने पर मुसाफिरों को इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की कवायद की गई है. मेट्रोराइड कंपनी के सीईओ गिरीश नागपाल ने बताया कि यात्री मेट्रोराइड के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन किराए पर ले सकते हैं. हम अपने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए किफायती दाम पर उच्चतम स्तर की सुरक्षा के साथ तत्पर हैं. लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की सेवा हर दो मिनट पर उपलब्ध रहेगी.


Drugs Case: दिल्ली में NCB मुख्यालय पहुंचे समीर वानखेड़े को दिए गए ये निर्देश


Financial Planning: अमीर बनना है बेहद आसान, बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं पैसा? पढ़ें पूरा प्रोसेस