Plantation Audit of EDMC Areas: दिल्ली में पिछले तीन साल में कितने पौधे लगाए गए और उनका सर्वायवल रेट कैसा है. इसे जानने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा के प्रतिनिधयों को सर्वेक्षण करने और पौधों की सर्वायवल रेट के आकलन के लिए नियुक्त किया है. दिल्ली पूर्वी नगर निगम ने यह कदम वन विभाग के निर्देश पर उठाया है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह सर्वेक्षण मार्च 2022 के अंत तक चलेगा.


नगर निगम ने दी पूरी जानकारी
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बागवानी निदेशक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए काम शुरू हो गया है. हमने वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में किए गए पौधारोपण अभियान की पूरी जानकारी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों को सौंप दी है. यही जानकारी पहले वन विभाग को भी दी गई थी. ईडीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि रिकॉर्ड में पेड़ों की भौगोलिक स्थिति नहीं दी गई थी लेकिन अन्य विनिर्देश जैसे कि पौधे की विविधता, प्रत्येक कॉलोनी, पार्क या सड़क के किनारे इसका सटीक स्थान और पौधारोपण का वर्ष प्रस्तुत किया गया था. अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह जानकारी पेड़ों, उनकी स्थिति, विविधता और जीवित रहने की स्थिति की पहचान करने के लिए पर्याप्त है.


कोरोना महामारी के कारण हुई देरी
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बागवानी निदेशक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वन विभाग अक्टूबर 2020 से सभी एजेंसियों को अध्ययन करने का निर्देश दे रहा है लेकिन ईडीएमसी ने जनवरी 2021 में पूसा संस्थान के साथ बातचीन शुरू की लेकिन महामारी और अन्य कारणों से कार्य को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. सितंबर के अंत में आईएआरआई के फूलों की खेती और भूनिर्माण विभाग के साथ एक समझौता हुआ था. जिसके बाद संस्थान को सर्वेक्षण करने के लिए 4 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. आपको बता दें कि NDMC और SDMC सहित अन्य नागरिक निकाय भी सर्वेक्षण करने के लिए एजेंसियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान


Delhi Omciron Cases: दिल्ली के LNJP अस्पताल में एक महीने में आए ओमिक्रोन के इतने मरीज, जानिए आकंड़े