Gokulpuri Fire: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके में शनिवार तड़के एक झुग्गी बस्ती (Slum) में लगी आग (Fire) में एक गर्भवती महिला (pregnant woman) समेत आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस आग में उन्होंने प्रियजनों और संपत्ति समेत सब कुछ खो दिया है.



मृतक महिला थी पांच महिने की गर्भवती
घटना में जान गंवाने वाली प्रियंका के एक रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि वह लगभग पांच महीने की गर्भवती थी. प्रदीप इस दौरान घटना में अपने घर और परिवार के सदस्यों को खोने वाले अन्य लोगों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था. आग में मरने वाले एक व्यक्ति के परिजन ने कहा, "कुछ ही मिनटों में हमारा जीवन पूरी तरह से बदल गया. हमने न केवल अपने प्रियजनों को, बल्कि अपनी संपत्ति और बचत को भी खो दिया."


Delhi Corona Update: दिल्ली में शनिवार को मिले 161 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत


सीएम ने दिया अनुग्रह राशि
दिल्ली दमकल सेवा विभाग (डीएफएस) ने कहा कि सात शव बरामद किए गए हैं. करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं, अब तक घटनास्थल से सात शव मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी में आग लगने की घटना में व्यक्तियों की मौत पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये जबकि जान गंवाने वाले नाबालिगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25 हजार रुपये बतौर मुआवजा राशि दी जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी हुई तेज, सोमवार तक 35 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, जानें- मौसम का पूरा हाल