Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के द्वारका की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक घर से सेंधमारी की एक ऐसी वारदात का खुलासा किया है, जिसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कोई ऐसा भी कर सकता है क्या? दरअसल, एक 31 वर्षीय महिला अपनी छोटी बहन से ईर्ष्या करती थी, क्योंकि उसे लगता था कि उसकी मां उससे ज्यादा उसकी छोटी बहन से स्नेह करती है. धीरे-धीरे बहन से उसकी यह जलन इतनी बढ़ गयी कि उसने अपनी मां के घर मे ही चोरी की साजिश रच डाली और फिर एक दिन मौका देख कर मां के घर मे रखे लाखों के गहने और कैश लेकर चंपत हो गई. लेकिन वह ज्यादा देर तक पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकी और पुलिस ने उसे दबोच लिया.


डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान, श्वेता (31) के रूप में हुई है. यह मोहन गार्डन इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने चोरी गए सोने की 01 नोज रिंग, 04 चूड़ियां, 01 चेन, 02 लेडीज रिंग, 02 जोड़ी कान की बाली, 01 हार सेट, 02 नोज पिन, चांदी के 02 सिक्के, 01 बार, 02 जोड़ी बिछिया, 01 बचकानी हंसली, 02 लॉकेट,12 जोड़ी चूड़ियां, 08 जोड़ी पायल, आर्टिफिशियल चेन के साथ लॉकेट, 9680 रुपये कैश और वारदात में प्रयुक्त बुर्का भी बरामद कर लिया है.


दिनदहाड़े लाखों के आभूषण और 25 हजार नकद की चोरी
डीसीपी ने बताया कि, 31 जनवरी को बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में सेवक पार्क, उत्तम नगर की रहने वाली महिला शिकायतकर्ता कमलेश ने बताया कि किसी ने दिनदहाड़े उनके घर से सोने के 03 हार, 03 जोड़ी कान के झुमके, 04 चेन, 4 अंगूठी, 01 जोड़ी कान के टॉप्स, 02 मांगटीका, 02 नाक नथ, 04 सोने के कड़े, 08 जोड़ी पाजेब चांदी, 11 जोड़ी बच्चों की चूड़ियां चांदी, 01 चांदी की हसली, 04 जोड़ी चांदी बिछिया और और 25 हजार रुपये नकद चुरा लिए हैं. 


महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के विवेक मेंदोला के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.


छोटी बहन से जलन के कारण की चोरी
पुलिस टीम ने घटना स्थल की जांच कर वहां का विश्लेषण किया, जिससे उन्हें पता चला कि घर के अंदर किसी ने भी जबरन प्रवेश नहीं किया. मुख्य दरवाजे और अलमारी का ताला बिल्कुल सही-सलामत था. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजों के विश्लेषण से पुलिस को एक बुर्के वाली महिला के घर के अंदर जाने और निकलने का पता चला. जिसके बारे में पूछताछ और पता करने पर उंसके शिकायतकर्त्ता की बड़ी बेटी श्वेता के रूप में पहचान हुई. जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि वह अपनी छोटी बहन से ईर्ष्या करती थी क्योंकि उसकी मां उससे ज्यादा प्यार उसकी छोटी बहन से करती थी. वहीं उसके उपर कर्ज भी हो गया था, इसलिए उसने अपनी मां के घर मे चोरी की.


घर को शिफ्ट करने का बनाया बहाना
उसने बताया कि उसने साजिशन मोहन गार्डन से अपने घर को शिफ्ट कर उत्तम नगर के शिफ्ट करने की योजना बनायी. जिसमे मदद के लिए उसकी मां हर दिन उसके घर आती थी. इसी का फायदा उठा कर उसने चाबियां चुराई और फिर 31 जनवरी को उसकी बहन ऑफिस चली गयी और उसकी मां घर उसके घर आ गई तो इसी बीच वह वारदात की नीयत से खरीदा गया बुर्का पहन कर अपनी मां के घर पहुंची और बहन की शादी के लिए वहां रखे गहने और 25 हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गई. उसे लगा कि वह पकड़ी नहीं जाएगी. उसने आगे बताया कि उसने अपनी मां और बहन के गहने एक ज्वैलर्स को बेच दिए हैं, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें


संजय सिंह नहीं ले सके सांसद पद की शपथ, राज्यसभा अध्यक्ष के समक्ष नहीं आया विषय