Delhi News: दिल्ली में कड़ाके की ठंड से बढ़ी बिजली की खपत, टूटे अबतक के सभी रिकॉर्ड
Delhi Electricity Demand: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी जिसके साथ बिजली की मांग अब तक के रिकॉर्ड स्तर 5,816 मेगावाट पर पहुंच गई.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी जिसके साथ बिजली की मांग अब तक के रिकॉर्ड स्तर 5,816 मेगावाट पर पहुंच गई. दिल्ली के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के वास्तविक समय पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न 10 बजकर 52 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 5,816 मेगावाट रही.
इससे पहले जाड़े में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 19 जनवरी को 5,798 मेगावाट और 17 जनवरी को 5,726 मेगावाट रही थी. बिजली वितरण कंपनियों ने इस सर्दी में बिजली की मांग 5,760 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना जताई थी. वितरण कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार, बिजली की मांग बढ़ने का मुख्य कारण सर्दी के साथ घरों को गर्म रखने वाले उपकरणों के लिए बिजली की मांग बढ़ना है.
इस साल जनवरी में यह छठी बार बढ़ी इतनी मांग
अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी में यह छठी बार है कि दिल्ली की शीतकालीन बिजली की मांग पिछले साल छह जनवरी 2023 को दर्ज किए गए 5,526 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई थी. बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने बताया कंपनी बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने बिना किसी गड़बड़ी के क्रमशः 2,526 मेगावाट और 1,209 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग को पूरा किया.
अबतक अधिकतम मांग 5,000 मेगावाट रही
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपने वितरण क्षेत्र में सर्दियों की सबसे अधिक 1,826 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा किया. कंपनी दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली की आपूर्ति करती है. अधिकारियों ने बताया कि इस महीने अब तक एक दिन को छोड़कर दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 5,000 मेगावाट से अधिक रही है. बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सर्दियों के महीनों में अपने करीब 50 लाख उपभोक्ताओं और करीब दो करोड़ निवासियों के लिए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.