Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूल (Government School) में बच्चों को शिक्षा, इंग्लिश और कला सिखाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ब्रिटिश काउंसिल के साथ 3 साल की अपनी पार्टनरशिप को और आगे बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से दिल्ली के युवाओं के लिए वैश्विक अवसर पैदा होंगे.
स्पोर्ट्स एजुकेशन को दिया जाएगा बढ़ावा
3 साल की पार्टनरशिप के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने ‘प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स प्रोजेक्ट’ की भी शुरुआत की है. जिसके जरिए स्पोर्ट्स एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा, इस प्रोजेक्ट के जरिए एजुकेशनल डेवलपमेंट के लिए फुटबॉल के बेस्ट प्रैक्टिसेज की समझ बढ़ाने के साथ स्कूल के कोचों और टीचर्स को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, साथ ही यह पर्सनल, सोशल, हेल्थ, इकोनोमिकल एजुकेशन की दिशा में भी अहम है.
दिल्ली के स्टूडेंट्स बनेंगे ग्लोबल सिटीजन
ब्रिटिश काउंसिल के साथ किए गए इस पार्टनरशिप को ले कर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली सरकार का विज़न एक ऐसा इको-सिस्टम बनाना है जो समाज के हर तबके के छात्रों और युवाओं को बेहतर एजुकेशन और सोशल मोबिलिटी के अवसरों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है जिससे उन्हें सही मायने में ग्लोबल सिटीजन बनाया जा सके.
दिल्ली के प्रोजेक्ट को पहले भी मिली सराहना
बता दे कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार ब्रिटिश काउंसिल के साथ ‘दिल्ली स्पोकन इंग्लिश प्रोजेक्ट’ जैसे जॉइंट प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है जिसको अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली, वहीं उस प्रॉजेक्ट को सफलता को देखते हुए अब दिल्ली सरकार दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी , टीचर्स यूनिवर्सिटी और स्कूलों में चले रहे पहलों में नए इनोवेशन अपनाने के लिए यूके के साथ काम करेगी.
ब्रिटिश काउंसिल के साथ पार्टनरशिप
दिल्ली सरकार ने कई पहलुओं पर ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है, जैसे दिल्ली के स्कूलों में ‘प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स’ कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा, जिसमे महिलाओं की 50% भागीदारी होगी, स्कूल और कॉलेजों में ब्रिटेन के स्कूल कॉलेजों के साथ सहयोग बनाया जाएगा, दिल्ली के तीन यूनिवर्सिटी में ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के साथ ट्रांसनेशनल एजुकेशन और एजुकेशनल कोलैबोरेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: