Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 19वें 'ईवी एक्सपो 2023' की शुरुआत कल शुक्रवार को हुई. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से इस एक्सपो का शुभारंभ किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले भारत के प्रमुख ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी एक्सपो का प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11, 12 और 12 A में आयोजन किया गया है. इस एक्सपो में लगभग 218 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया ई-व्हीकल, पार्ट्स, सहायक उपकरणों, चार्जिंग समाधान और प्रौद्योगिकी का एग्जीबिशन किया जा रहा है.


भारत को 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता


इस एक्सपो के शुभारंभ के मौके पर गडकरी ने कहा कि पंजीकृत वाहनों के डेटाबेस के अनुसार भारत में 34.54 लाख ई-वाहन पहले से ही पंजीकृत हैं. भारत का इलेक्ट्रिकल व्हीकल बाजार 2030 तक बढ़कर काफी बड़ा हो जाएगा और लगभग 5 करोड़ नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक भारत में ईवी इको सिस्टम के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है.


एक्सपो के पहले दिन कई इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग


एक्सपो के पहले दिन विभिन्न कंपनियों द्वारा ई-स्कूटर, ई-बाइक, एल 5 ई-ऑटो और ई-लोडर जैसे कई यात्री और परिवहन ई-वाहन लॉन्च किए गए. इस दौरान एक्सपो के आयोजक राजीव अरोड़ा और ईवी एक्सपो के संस्थापक अनुज शर्मा ने बताया कि ईवी उद्योग को ईवी टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाकर वाहन प्रदूषण, सस्टेनेबल मोबिलिटी और फॉसिल फ्यूल के आयात पर अंकुश लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह एक्सपो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर चार महीने से फरार था आरोपी, सात राज्यों में तलाशी के बाद गिरफ्तार