(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: एक निगम होने के बाद भी सफाई कर्मचारी की परेशानी बरकरार, यूनियन ने उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
MCD के एकीकरण के बाद भी एमसीडी सफाई कर्मचरियों की समस्या हल होती हुई नहीं दिख रही है. इसे लेकर कर्माचरी यूनियन ने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद भी एमसीडी सफाई कर्मचरियों की समस्या हल होती हुई नहीं दिख रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एमसीडी कर्मचारी यूनियन ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और दिल्ली के सुल्तानपुरी से पूर्व विधायक जयकिशन भी मौजूद रहे.
कर्मचारी यूनियन ने उप-राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एलजी को ज्ञापन सौंपा, एमसीडी कर्मचारी यूनियन दिल्ली के अध्यक्ष रामकुमार बिड़लान एबीपी न्यूज को बताया कि दिल्ली में सालों से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है और तो और कर्मचारियों को अभी भी समय पर तनख्वाह नहीं दी जा रही है भर्ती प्रक्रिया भी नहीं करवाई जा रही है उन्होंने मांग कि अप्रैल 1998 से मार्च 2012 तक के दैनिक भोगी कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.
कर्मचारी यूनियन ने उपराज्यपाल को सौपें गए ज्ञापन में अपनी 10 सूत्री मांगे रखी हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम से जो सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है उन सभी को एकमुश्त भुगतान किया जाए. इसके अलावा एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को काफी लंबे समय से एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया है. उन सभी सफाई कर्मचारियों को तुरंत भुगतान किया जाए इस तरीके की तमाम मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को आज उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता जयकिशन भी उपराज्यपाल से कर्मचारी यूनियन की मांगों को लेकर मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे जिन्होंने कहा कि एलजी से मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एमसीडी कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द होगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब नगर निगम का एककीकरन हो गया है. ऐसे में एलजी एमसीडी कर्मचारियों के हक दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. जय किशन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भले ही सत्ता में ना हो लेकिन दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के हक के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
Indian Bank में गर्भवती महिलाओं के भर्ती नियम को लेकर DCW सख्त, RBI गवर्नर को भी लिखा पत्र