Delhi News: दिल्ली में होटल, क्लब और रेस्तरां के आबकारी लाइसेंस की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ऐसा 2022-23 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति को दिल्ली के उप राज्यपाल से मंजूरी मिलने में हो रहे विलंब को देखते हुए किया गया है. दरअसल गुरुवार को ही दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शपथ ली है.
31 जुलाई तक होगी प्रभावी
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रशासित प्रदेश के आबकारी विभाग ने आबकारी नीति 2021-22 को दो महीने का विस्तार दे दिया है. गत सोमवार को जारी इस आदेश के मुताबिक आबकारी नीति 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.
5 मई को दी थी उप राज्यपाल ने मंजूरी
हालांकि दिल्ली के मंत्रिमंडल ने नयी आबकारी नीति 2022-23 को गत 5 मई को मंजूरी दे दी थी. लेकिन अभी तक इसे उप राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल पाई है. अनिल बैजल ने दिल्ली के उप राज्यपाल पद से 18 मई को इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को नए उप राज्यपाल के तौर पर शपथ ली.
ये भी पढ़ें
NDMC New Chairman: 1990 बैच के IAS अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त