Rohini Sewer Incident: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी सेक्टर 31 में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां खुले सीवर में एक पिता और पुत्र गिर गए. इस बीच पिता को निकाल लिया गया है. साथ ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुत्र अभी भी लापता है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पीसीए, स्थानीय पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. हादसे की खबर 12:05 मिनट पर फायर टीम को मिली थी. लगातार डेढ़ घंटे से करीब 8 साल के बच्चे को गहरे सीवर में ढूंढा जा रहा है.


हादसा नशा करने वाले लोगों के द्वारा गहरे सीवर के ऊपर लगे लोहे के ग्रिल को चुराने के कारण हुआ है. फिलहाल तैराक के साथ बोट भी रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गई है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली के रोहिणी में 29 मार्च को एक बड़ा हादसा हो गया था. रोहिणी सेक्टर 16 में सीवर लाइन में 4 लोग फंस गए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्‍थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी. 5 घंटे चले रेसक्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सीवर से चारों शव बरामद कर थे.


निजी अनुबंधित कर्मचारी थे 3 लोग
दरअसल सीवर काफी गहरा था. इसमें ज्यादा देर तक फंसे होने के कारण चारों लोगों की जान चली गई थी. पहले तीन श्रमिक सीवर में गिर गए थे और उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया था. पुलिस ने बताया था कि सबसे पहले सीवर में गिरे तीन लोग निजी अनुबंधित कर्मचारी थे, जो घटना के वक्त एमटीएनएल की लाइन पर काम कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक कर्मचारियों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के रूप में की गई थी, जबकि रिक्शा चालक की पहचान रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित सदर कॉलोनी निवासी सतीश के तौर पर हुई थी. 


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में महिला की हत्या कर प्रेमी ने किया पति को फोन, उसके बाद हुआ ये बड़ा खुलासा