Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के इन हिस्सों में आज और कल होगी पानी सप्लाई में दिक्कत, DJB ने दी ये अहम जानकारी
South Delhi Water Supply: दक्षिणी दिल्ली के इन इलाकों में कुछ समय तक वॉटर सप्लाई बाधित रहेगी. इस कारण आज शाम और कल सुबह वॉटर सप्लाई नहीं हो पाएगी, पानी स्टोर कर लें.
No Water Supply In South Delhi: साउथ दिल्ली (South Delhi) के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. यहां के लोग पानी स्टोर करके रख लें तो ही अच्छा है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन, सुंदर नगर, लोधी रोड और आसपास के इलाके और एनडीएमसी एरिया में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. ये जानकारी दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई. ये वॉटर सप्लाई आज यानी 7 अक्टूबर 2022 शाम को और कल यानी 8 अक्टूबर 2022 सुबह के समय बाधित रहेगी. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक पानी स्टोर करके रख सकते हैं और संभालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है वॉटर सप्लाई न होने की वजह –
इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, आईटीपीओ में गेट नंबर 8 और 7 के बीच लोक निर्माण विभाग के कार्य में मौजूदा 900 मिलीमीटर पाइप को शिफ्ट करने के लिए इंटरकनेक्शन कार्य के कारण जलापूर्ति बाधित हो जाएगी. इस वजह से इन इलाकों में सात अक्टूबर की शाम और आठ अक्टूबर की सुबह या तो पानी नहीं आएगा या बहुत कम प्रेशर से आएगा. इस वजह से इन इलाकों के लोगों को पानी भरकर रखने की सलाह दी जाती है.
इन इलाकों पर पड़ेगा असर –
जल बोर्ड द्वारा जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि, प्रभावित इलाकों के निवासी पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रख लें ताकि उन्हें परेशानी न हो और ये भी कहा गया है कि जरूरत होने पर पानी के टैंकर का इंतजाम भी किया जाएगा. इस मरम्मत कार्य से जिन इलाकों में वॉटर सप्लाई प्रभावित होगी उनमें मुख्य हैं मजनू का टीला, राज घाट, दिल्ली सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट, राजीव चौक, बंगाल मार्केट, काका नगर, रबिन्द्र नगर आदि. इन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित होगी.
ये भी पढ़ें: