Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के ओल्ड एज केयर होम में लगी भीषण आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत
Delhi Breaking News: ग्रेटर कैलाश के एक ओल्ड एज केअर होम में भीषण आग लग गई.आग में दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. यह आग ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में स्थित ओल्ड एज केअर होम में शनिवार देर रात लगी.
New Delhi News: नए साल के पहले दिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक ओल्ड एज केअर होम में भीषण आग लग गई.आग में दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. यह घटना ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में स्थित ओल्ड एज केअर होम में शनिवार देर रात लगी. यह आग केअर होम की दूसरी तीसरी मंजिल पर लगी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में 11 लोगों को बचा लिया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. सभी झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. विभाग के मुताबिक अब आग पर काबू पा लिया गया है.
ओल्ड एज केयर होम में आग
दक्षिण दिल्ली पुलिस के उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं की मृत्यु हुई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ओल्ड एज होम से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जितने लोगों को बचाया गया है, उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं और उनके अटेंडेंट शामिल हैं.
दिल्ली की फायर ब्रिगेड सर्विस की ओर से कहा गया है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 के ई ब्लॉक स्थित एक सीनियर सिटिजन होम में आग लग गई. इस सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी अभी भी मौजूद हैं. विभाग के मुताबिक आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोगों को बचा लिया गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली के अस्पताल में आग
इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई थी.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
इससे पहले शनिवार रात करीब एक बजकर 19 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके के महसूस किए गए.नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई. केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप जमीन में पांच किलोमीटर नीचे आया था.
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में नवंबर 2022 में दजो दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई थी. वहीं 29 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता 2.5 थी.
ये भी पढ़ें
Earthquake in Delhi: दिल्ली में नए साल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 मापी गई तीव्रता