Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की जूता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली में 10 दिन के भीतर जूता फैक्ट्री में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है. इस बार मंगोलपुरी इलाके की जूता फैक्ट्री में आग लग गई है. फिलहाल मौके पर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आज एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं
फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस और दमकल कर्मी मौजूद हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही आग लगने की असल वजह सामने आ पाएगी.
Delhi: Fire breaks out at a shoe factory in Delhi's Mangolpuri area. Around 20 fire tenders rushed to the site. No casualties reported so far. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 27, 2021
10 दिनों में जूता फैक्ट्री में आग लगने की दूसरी घटना है
गौरतलब है कि जूता फैक्ट्री में पिछले 10 दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता फैक्ट्री में शुक्रवार 17 दिसंबर को भीषण आग लग गई थी.
ये भी पढ़ें