Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आज एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं


फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस और दमकल कर्मी मौजूद हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही आग लगने की असल वजह सामने आ पाएगी.






10 दिनों में जूता फैक्ट्री में आग लगने की दूसरी घटना है


गौरतलब है कि जूता फैक्ट्री में पिछले 10 दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता फैक्ट्री में शुक्रवार 17 दिसंबर को भीषण आग लग गई थी.


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! यूपी चुनाव में दिखेगी BJP-JDU की ‘जोड़ी’, क्या योगी के लिए प्रचार करेंगे CM नीतीश?


Bihar Weather Today: प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, दो दिनों के बाद बदल सकता है मिजाज, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान