Bhalswa Landfill Fire: भलस्वा लैंडफिल में फिर लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गयी थी. इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है.
Bhalswa Landfill Fire: उत्तरी दिल्ली में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार दोपहर को आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब 1:52 बजे आग लगने की सूचना मिली और तत्काल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गयी थी. इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है. 28 मार्च को वहां लगी आग पर काबू पाने में 50 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.
9 सूत्री योजना की तैयार
बता दें कि दिल्ली सरकार ने लैंडफिल स्थलों पर आग की घटनाएं रोकने के लिए नौ सूत्री योजना तैयार की है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने लैंडफिल (कूड़े के पहाड़ों) स्थलों पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए नौ सूत्री कार्य योजना तैयार की है. इसमें लैंडफिल स्थलों पर कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश को प्रतिबंधित करना और आसपास की सड़कों का निर्माण शामिल है ताकि दमकल की गाड़ियां समय से वहां पहुंच सकें.
बनाया ये प्लान
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को सड़े हुए कचरे से मीथेन गैस पर काबू के लिए मुंबई में स्थापित प्रणाली का अध्ययन करने और इसे राष्ट्रीय राजधानी में लगाने के लिए कहा गया है ताकि लैंडफिल स्थलों पर आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके. अधिकारियों ने मई में मुंबई में गोराई और देवनार लैंडफिल स्थल का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें