Delhi News: दिल्ली के बाहरी जिले के मुंडका (Mundka) थाना इलाके में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब रविवार शाम को वहां स्थित एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशन (Fire Station) से आग बुझाने के लिए आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गई जहां देर रात तक फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. फायर डॉयरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम 04:45 बजे के आसपास कंट्रोल रूम को बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी.
पिछले साल भी इसी बिल्डिंग में लगी थी आग
जिसके बाद आधा दर्जन गाड़ियों सहित 30 फायरकर्मी को आग बुझाने के लिए भेजा गया था. आग मेट्रो पिलर नंबर 546 के पास स्थित उसी बिल्डिंग (Building) में लगी थी जहां पिछले साल भी आग लगी थी और उस भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थी. उस आग में लोग इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान के लिए DNA जांच का सहारा लेना पड़ा था, तब जा कर मृतकों की पहचान हो पाई थी.
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फायर ऑफिसर के कहा कि जांच के बाद पता चल पाएगा कि फिर से इस बिल्डिंग में आग कैसे लग गई. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग के पास कुछ नशा करने वाले लोग मौजूद थे उसके पास मौजूद ज्वलनशील पदार्थ फेंकने से आग लग गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इमारत की बिजली पूरी तरह से काटी हुई थी.तो शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की कोई आशंका नहीं हैं. बिल्डिंग में काफी प्लास्टिक और कबाड़ भरा हुआ था. जिसने तुरन्त भयंकर आग पकड़ ली.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में 4 डिग्री तक गिरा पारा, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, ठंड से लोग परेशान