Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई. इस आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई है.आह सुबह करीब सुबह 9.35 बजे लगी. इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली. जिसके बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गईं. बताया गया कि घटनास्थल से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अभी भी कई लोगों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. इस आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सभी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.


आग किस वजह से लगी


दिल्ली फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर संदीप दुग्गल ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यहां पर जुते-चप्पल बनाने का काम होता था. हम अभी मृत्यु का आंकड़ा नहीं बता सकते हैं. मौजूदा स्थिति में 15 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं. अभी कूलिंग में 2-3 घंटे और लगेंगे. यहां के एक ठेकेदार के मुताबिक छत के माध्यम से 300 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे, अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. 






इस आगजनी के वीडियो में देखा जा सकता है कि कारखाने से धुएं का गुबार उठ रहा है. आग लगने की खबर के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास से हटाया. इमारत से निकाले गए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस आग में जलकर मरे लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.


दिल्ली पुलिस का क्या कहना है


दिल्ली पुलिस के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि फैक्ट्री से अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक कारखाने से जूते-चप्पल चिपकाने की मशीन में ब्लास्ट हुआ. इसके बाद आग लग गई. नरेला की जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें फायर की एनओसी नहीं थी. इसके अलावा कारखाने में अवैध निर्माण हुआ भी पाया गया है. फैक्ट्री के एंट्री और एग्जिट गेट पर भी कच्चा माल रखा हुआ है. एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. फैक्ट्री में जिस समय आग लगी, उस समय उसमें 300 लोग काम कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें


Delhi Politics: दिल्ली में फिर AAP VS LG: सीएम केजरीवाल बोले- योगशाल नहीं होगी बंद