Delhi Crime News: जामा मस्जिद के पास मामूली कहासुनी में फायरिंग, सिर में गोली लगने से युवक की मौत
Jama Masjid: जामा मस्जिद के पास कुछ युवकों का एक होटल के मालिक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर किसी ने फायरिंग कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें मामूली कहासुनी को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना जामा मस्जिद के पास स्थित 'या रब दे चला दे होटल' के बाहर की है, जहां पहुंचे कुछ युवकों का होटल के मालिक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसे देख कर होटल मालिक के साले और उसी होटल में काम करने वाले समीर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिसमें युवकों ने उसके सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक युवक चावड़ी बाजार के रहने वाले था.
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी संजय कुमार सेन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल हमलावरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. डीसीपी के मुताबिक बुधवार देर रात लगभग 1.30 बजे जामा मस्जिद के गेट नंबर एक के पास एक होटल के पास युवक को गोली मार देने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग घायल को अस्पताल ले जा चुके थे. पता चला कि सिर में गोली लगने के कारण समीर की मौत हो चुकी है.
हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन
एडिशनल डीसीपी हुक्मा राम का कहना है कि हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा. समीर की मौत के बाद उनके परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके परिवार में उनकी माँ, छोटा भाई, पत्नी और दो बेटियां हैं. वो अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. उनकी दोनों मासूम बच्चियाँ बार-बार अपनी मां से पूछ रही हैं कि पापा घर कब आएंगे? वहीं बच्चियों के सवालों को सुन कर उनकी माँ और दादी की आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली AAP के लिए 7 नए उपाध्यक्ष का ऐलान, जानें दिलीप पांडेय और जितेंद्र तोमर सहित कौन से नेता हुए शामिल