Delhi Firing News: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग हुई. गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में एक शख्स पर गोलियां बरसाई गईं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस शख्स पर फायरिंग की गई है उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम शाहिद है, जिसकी उम्र करीब 20 साल थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


बताया जा रहा है कि शाहिद अपनी दुकान में व्हाइट वॉश का काम कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी. दिल्ली पुलिस ने कहा, ''दिल्ली के गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में अज्ञात हमलावर ने शाहिद उर्फ ​​आशु नाम के 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.'' 






गीता कॉलोनी में फायरिंग में 20 साल के युवक की मौत


जानकारी के मुताबिक दिल्ली के LNJP अस्पताल से गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि शाहिद नाम के शख्स को भर्ती कराया गया था, जिसे मृत घोषित कर दिया गया. जब वह व्हाइट वॉश का काम कर रहा था, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और उसे गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है.


12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हुई हत्या


इससे पहले साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में गुरुवार (12 सितंबर) की रात को अज्ञात बदमाशों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक जिम मालिक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पास के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


बताया जा रहा है कि जिम मालिक को 5 गोलियां लगी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर के अलावा लोकल पुलिस, क्राइम टीम, एफएसएल की टीम और डीसीपी अंकित चौहान पहुंचे थे. जिस शख्स की हत्या की गई है उसका नाम नादिर शाह है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 10:45 बजे ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में 360 गांवों के निवासी कल जंतर- मंतर पर करेंगे महापंचायत, जानिए क्या हैं उनकी मांगे?