Delhi News: दिल्ली में बालकनी से गिरकर चार वर्षीय बच्ची और उसके पिता हुई मौत जानिए क्या है पूरा मामला
मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में घर की बालकनी में खेलते वक्त चार वर्षिय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को बचाने की कोशिश करते पिता की भी बालकनी से गिरकर मौत हो गई है.
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के दयालपुर (Dayalpur) इलाके में घर की बालकनी से गिरने से चार वर्षीय एक बच्ची और उसके पिता की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 36 वर्षीय असदुल्लाह और सफिया के तौर पर हुई है.
बालकनी में खेलते वक्त हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सफिया अपने घर की बालकनी में खेल रही थी जहां से वह गिर पड़ी तथा इस दौरान उसकी बड़ी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक जगह फंस गई. सूत्रों ने बताया कि जब बच्चियों के पिता ने यह देखने की कोशिश की तो वह भी बालकनी से गिर पड़े. घटना के बाद बच्ची और उसके पिता को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
रविवार को हुई थी फरीदाबाद में ऐसी ही घटना
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले फरीदाबाद (Faridabad) में रविवार को एक आवासीय सोसायटी में 16वीं मंजिल के घर की बालकनी से कथित तौर पर गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि लड़का एक कुर्सी पर खड़ा था और बालकनी की 4.5 फीट की रेलिंग पर झुका हुआ था, तभी उसका संतुलन खो बैठा और मासूम बच्चा बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक दूसरी कक्षा का छात्र था. उसके पिता की निजी नौकरी करते है. पुलिस ने कहा कि घटना फरीदाबाद की एक सोसायटी में दोपहर करीब एक बजे हुई. घटना के बाद लड़के को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-