Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और ‘आप’ (AAP) नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने यमुना नदी (Yamuna)  में जहरीले झाग के लिए आज बीजेपी नीत हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीजेपी नेताओं को पड़ोसी राज्य से जवाब मांगना चाहिए. यहां कालिंदी कुंज में यमुना नदी में कमर तक जहरीले झाग में खड़े श्रद्धालुओं की तस्वीरें और वीडियो आज वायरल हो गई. इसको लेकर दिल्ली में विपक्षी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को शहर में ‘‘जहरीले’’ पानी और हवा के लिए जिम्मेदार ठहराया.


राय ने ये भी कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नदी किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था. नदी किनारे छठ पूजा पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा प्रतिबंध लगाने के खिलाफ बीजेपी नेता दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राय ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग हताश हैं ... उपराज्यपाल ने डीडीएमए का फैसला (यमुना तट पर छठ पूजा की अनुमति नहीं देने) लिया और हरियाणा नदी में पानी छोड़ता है. उपराज्यपाल बीजेपी सरकार (केंद्र की) के हैं और पार्टी हरियाणा में (भी) सत्ता में है.’’


मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि बीजेपी नेता अपने उपराज्यपाल और सरकार से बात क्यों नहीं कर पा रहे हैं.’’ राय ने कहा कि डीडीएमए द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार, दिल्ली सरकार 1,000 निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है और इसने पहले कभी त्योहार की व्यवस्था नहीं की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(बीजेपी सांसद) मनोज तिवारी को हरियाणा की बीजेपी सरकार से (झाग के बारे में) पूछना चाहिए. दिल्ली यमुना में पानी नहीं छोड़ती, हरियाणा छोड़ता है.’’


इससे पहले, तिवारी ने आरोप लगाया था कि आप सरकार ने यमुना तट पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह उच्च प्रदूषण के चलते नदी में झाग को ढंकना चाहती थी. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘(दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल 2013 से कह रहे हैं कि उनकी सरकार पांच साल में यमुना को नहाने के लायक बनाएगी. आज दिल्ली की हवा और पानी दोनों जहरीली हैं. उन्होंने यमुना पर छठ पूजा इसलिए नहीं होने दी ताकि कोई यह न देख ले कि नदी कितनी जहरीली हो गई है.’’


Agusta Westland: राहुल गांधी बोले- पहले अगस्ता वेस्टलैंड भ्रष्ट था,अब बीजेपी लॉन्ड्री में धुलकर साफ़ हो गया!


UP Assembly Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान, आज़ाद समाज पार्टी 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव