दिल्ली में उठी OPS लागू करने की मांग, सरकारी कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर भरी हुंकार
Delhi News: दिल्ली के जंतर मंतर पर सरकारी कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी आर्थिक सुरक्षा के लिए ओपीएस की बहाली चाहते हैं.
Old Pension Scheme: दिल्ली के जंतर मंतर से फिर उठी ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की आवाज़, बड़ी संखया में सरकारी कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर लगाई पीएम से गुहार. रविवार (17 नवबंर) को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने एकजुट होकर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली को लेकर प्रदर्शन किया.
ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन देशभर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए "नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत" के नाम से आंदोलन कर रही है. रविवार को यह आंदोलन दिल्ली के जंतर मंतर पर था जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी शामिल हुए.
जयघोष महारैली का दिया गया नाम
ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया की इस रैली को पेंशन जयघोष महारैली का नाम दिया गया और देश भर के लाखों कर्मचारियों को यकीन है यह मामला भी मोदी के नेतृत्व में ही हल होगा. मंच से पीएम मोदी से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने को लेकर गुहार लगाई गई है, हम चाहते है कि पीएम हमारी सुनवाई करें.
जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने जम्मू कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड,मणिपुर, तेलंगाना, दिल्ली आदि राज्यों और केंद्र सरकार के कई विभागों के बहुत से कर्मचारी इस महारैली में पहुंचे.
इसके साथ ही रैली में तकरीबन 40 बड़े कर्मचारी नेता शामिल हुए जिसमें रामलाल यादव, जे पी पांडे, प्रदीप सरल, बंटी सिंह, राजेश भाटी, संजीव कुमार वर्मा, रमेश बीरमोड, मालिक रफीक, जगमीत बाली, अमरदीप कौर, प्रभदीप सिंह, नरेश जोलान, जनक सिंह रावत, तेजराज पटेल, आशीष कुमार सिंह, अंकुर त्रिपाठी विमुक्त, नीरज पटेल, शशिकांत शर्मा, जयशंकर कुमार मौजूद थे.
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली क्यों चाहते है कर्मचारी
ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक निश्चित आय की गारंटी मिलती है. यह योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. ओपीएस में सरकार द्वारा पूरी जिम्मेदारी ली जाती है, जबकि नई पेंशन योजना (एनपीएस) में कर्मचारी को भी योगदान देना होता है.
एनपीएस में पेंशन की नहीं होती गारंटी
नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों को अपनी पेंशन के लिए खुद योगदान देना होता है. एनपीएस में पेंशन की गारंटी नहीं होती है, जबकि ओपीएस में यह गारंटी होती है. सरकारी कर्मचारी ओपीएस की बहाली के लिए विरोध कर रहे हैं ताकि उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक निश्चित आय मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'कौरवों के पास अथाह पैसा था लेकिन...', दिल्ली में सियासी हलचल के बीच बोले अरविंद केजरीवाल