NIP Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पैथोलॉजी (National Institute of Pathology) दिल्ली (Delhi) ने अपने प्रयोगशाला के तकनीशियन ( Laboratory Technician) सहित 19 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सकते हैं. उम्मीदवारों को चाहिए कि वो तय फार्मेट में ही आवेदन करें. 


आयु सीमा: 
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पैथोलॉजी (National Institute of Pathology)  के विभिन्न पदों के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा (Age Limirt) में छूट का लाभ उठा सकते हैं. 


योग्यता : 
एनआईपी (NIP) के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता तय किए हैं. इन पदों पर चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय के साथ एमबीबीएस, 10वीं, डीएमएलटी की डिग्री के साथ उनके पास काम का अनुभव होना भी जरूरी है. डिटेल जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 


वेतनमान: 
एनआईपी (National Institute of Pathology) में भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 17 हजार और अधिकतम  60 हजार रुपए प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन: 
एनआईपी (National Institute of Pathology) के विभिन्न पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पैथोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitmentresult.com/wp-content/uploads/2022/12/ICMR-NIP-Recruitment-2023.pdf के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले आनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया : 
एनआईपी की परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का चयन तय नियमानुसार किया जाएगा. 


बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी (एनआईपी) 50 साल पहले अस्तित्व में आया था. यह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है. 


यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! इस राज्य में नए साल में होंगी बंपर भर्तियां, अलग-अलग विभागों में भरे जाएंगे 8271 पद