Delhi News: संपत्ति विवाद में पोते ने दादी को कुत्ते से कटवाया, अब दिल्ली महिला आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक पोते ने अपनी दादी को कुत्ते से कटवा दिया. कुत्ते के काटने से 70 साल की महिला बुरी तरह घायल हो गई. शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से जवाब मांगा है.
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पोते ने प्रॉपर्टी विवाद में अपनी दादी को कुत्ते से कटवा दिया. कुत्ते के काटने से 70 साल की बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. घटना की शिकायत दिल्ली महिला आयोग को हेल्पलाइन नंबर 181 पर मिली है. दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 181 पर की और बताया कि उसका बेटा और पोता प्रॉपर्टी के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. दोनों 6 महीने पहले घर में एक कुत्ता लेकर आए और जब उसने कुत्ते को घर से बाहर निकालने को कहा तो उन्होंने उसे कुत्ते से कटवा दिया.
बुजुर्ग महिला को कुत्ते से कटवाने का मामला
कुत्ते के काटने से महिला बुरी तरीके से घायल हो गई. पीड़ित बुजुर्ग महिला के मुताबिक घटना 13 जनवरी की है. महिला का दावा है कि कुत्ते के काटने का निशान हाथ पर अभी भी मौजूद है और इसकी शिकायत 20 जनवरी को आयोग की हेल्पलाइन नंबर पर की गई. शिकायत मिलने के बाद तुरंत आयोग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि बुजुर्ग महिला के हाथ पर कुत्ते की काट के निशान हैं. उसके बाद आयोग की टीम बुजुर्ग पीड़ित महिला को लेकर दिल्ली के कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाया.
दिल्ली पुलिस से कई मामलों पर मांगा जवाब
दिल्ली महिला आयोग की टीम ने कल्याण पुरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को इस मामले में एक नोटिस जारी किया है और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जवाब मांगा है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को 31 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर पुलिस से वजह भी पूछी गई है और एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगा है. बुजुर्ग महिला की सुरक्षा पर आयोग ने दिल्ली पुलिस का रुख जानना चाहा है.