Delhi News: एपी अब्दुल्लाकुट्टी बने हज कमेटी ऑफ इंडिया चेयरमैन, पहली बार दो महिलाएं बनीं उपाध्यक्ष
Delhi News: हज कमेटी ऑफ इंडिया के लिए एपी अब्दुल्लाकुट्टी को बतौर चीफ तो मुनव्वरी बेगम और माफुजा खातून को वाइस चैयरमेन चुना गया है
Delhi News: हज कमेटी ऑफ इंडिया को एक लंबे वक्त बाद नया चेयरमैन मिल गया है, एपी अब्दुल्लाकुट्टी को बतौर चीफ तो मुनव्वरी बेगम और माफुजा खातून को वाइस चैयरमेन चुना गया है. एपी अब्दुल्लाकुट्टी केरल के कन्नूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं, वह 2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं महफूजा खातून बीजेपी की बंगाल इकाई की उपाध्यक्ष और मुनव्वरी केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य हैं. आजाद भारत में पहली बार दो महिलाएं भारतीय हज समिति की उपाध्यक्ष बनी हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को बधाई दी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि, हज कमेटी ऑफ इंडिया के नव-निर्वाचित चेयरपर्सन एपी अब्दुल्लाकुट्टी एवं वाईस-चेयरपर्सन मुनव्वरी साहिबा एवं महफूजा खातून साहिबा को हार्दिक बधाई. मुझे प्रसन्नता है कि पहली बार 2 मुस्लिम महिलायें हज कमेटी की वाईस-चेयरपर्सन चुनी गई हैं. दरअसल हज कमेटी ऑफ इंडिया में कुल सदस्य करीब 23 होते हैं और यही सदस्य अपना अध्यक्ष चुनते हैं. जिसमें 19 सदस्य गैर सरकारी और 4 सदस्य सरकारी होते हैं.
हज यात्रा ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी दिन
हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन के लिए महज तीन दिन का ही वक्त रह गया है. हज यात्रा 2022 के लिए पात्र व्यक्ति 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हज यात्रा को लेकर बार-बार गाइडलाइन जारी की जा रही है. सोमवार को भी सेंट्रल हज कमेटी की ओर से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के मुताबिक वैसे लोग जिनकी उम्र 10 जुलाई 2022 को 65 साल या इससे कम है, वो हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि जिनकी डेट ऑफ बर्थ 10 जुलाई 1957 या उसके बाद की है वे इस साल हज पर जाने के लिए पात्र होंगे.