WATCH: गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जवानों का जोश हाई
India 74th Republic Day: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए जवानों द्वारा मुख्य समारोह के परेड के लिए दिल्ली में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.
Happy Republic Day 2023: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हर साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली (Delhi) से बाहर के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली में सेना के जवानों की तैयारी शुरू है. सुबह जिस वक्त 20 मीटर तक भी कुछ दिखाई नहीं पड़ता उस वक्त परेड में शामिल होने वाली कई टुकड़ियां अपनी तैयारी में जुट जाती हैं. कोहरा, ठंड की वजह से भले ही दिल्ली में पारा नीचे है लेकिन जवानों का जोश बिल्कुल हाई. अपनी-अपनी टुकड़ियों के साथ जवान सुबह-सुबह यहां पहुंच जाते हैं और उसके बाद परेड की रिहर्सल शुरू होती है.
दरअसल, दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां हो रही हैं. विजय चौक पर परेड की रिहर्सल चल रही है, जहां कड़ाके की ठंड में जवानों को रिहर्सल करते हुए देखा जा सकता है. रिहर्सल के दौरान जवानों का जोश हाई दिखा. दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच जवानों की रिहर्सल का शानदार नजारा देखते ही बन रहा है.
#WATCH | Parade rehearsals for Republic Day underway in Delhi; visuals from Kartavya Path this morning. pic.twitter.com/9s74HrUJ2g
— ANI (@ANI) January 14, 2023
इस बार भी आएंगे विदेशी गेस्ट
वहीं हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अन्य देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है. रिपब्लिक डे के मौके पर विदेशी चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने की परंपरा रही है.
आपको बता दें कि इस बार 26 जनवरी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर इजिप्ट यानी मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी (Abdel Fatttah El-Sisi) बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.