Delhi School News: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होंगे हेल्थ क्लिनिक, जानिए लाखों बच्चों को कैसे मिलेगा इसका फायदा
स्कूलों में शुरू होने इस हेल्थ क्लिनिक में रूटीन चेक-अप्स करने के अलावा, ओपीडी की सुविधा होगी और दवाइयां मिलेंगी. साथ ही यहां बच्चों को फर्स्ट एड भी दिया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली में अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी हेल्थ क्लिनिक बनाया जाएगा, जिसमे बच्चों को स्कूल में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल 20 सरकारी स्कूल इस प्रोजेक्ट के दायरे में आएंगे. यह प्रोजेक्ट बीएसईएस और दिल्ली सरकार एक साथ मिलकर चलाएंगे, जिसमें दक्षिण, पश्चिम, पूर्वी और मध्य दिल्ली के 20 सरकारी स्कूलों में हेल्थ क्लिनिक शुरू किया जा रहा है.
हेल्थ क्लिनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं
स्कूलों में शुरू होने इस हेल्थ क्लिनिक में रूटीन चेक-अप्स करने के अलावा, ओपीडी की सुविधा होगी और दवाइयां मिलेंगी. साथ ही यहां बच्चों को फर्स्ट एड भी दिया जाएगा. बच्चों को मानसिक और भावनात्मक कल्याण संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को स्कूल में काउंसलिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
कैसे काम करेगी हेल्थ क्लिनिक की टीम
स्कूल में बने इस हेल्थ क्लिनिक में एक क्लिनिकल असिस्टेंट होगा या एक नर्स होगी. इसके साथ हो एक मनोवैज्ञानिक होगा और एक मल्टी-टास्क वर्कर भी होगा.बतादें की हर पांच क्लिनिक पर एक डॉक्टर होगा और वह हर क्लिनिक पर हफ्ते में एक बार विजिट करेगा.
बच्चों को कैसे मिलेगा फायदा?
दिल्ली के सरकारी स्कूल में खुलने वाले इस हेल्थ क्लिनिक में अगले तीन महीनों के अंदर स्कूल के 100 प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग पूरी करा लिए जाने का टारगेट है. स्क्रीनिंग के दौरान अगर बच्चों में कोई गंभीर बीमारी से सामने आई तो बीमारियों का एक्सपर्ट डॉक्टरों से इलाज कराया जाएगा. बीमारी का पता चलने से लेकर उसके इलाज होने तक सरकार बच्चों पर पूरी नजर रखेगी. बतादें कि डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में हेल्थ क्लिकल भी दो शिफ्टों में काम करेगा. वहां अलग-अलग शिफ्टों में स्वास्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की दो अलग-अलग टीमें काम करेंगी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली को मिला नया वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 23 लाख की आबादी को ऐसे होगा फायदा
Delhi News: जानिए- दिल्ली को सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की क्यों जरूरत है?