Delhi News: प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव ने फिर ली एक शख्स की जान, पिछले साल भी एक युवक की डूबने से हुई थी मौत
प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव के कारण एक बार फिर एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई है. गौरतलब है कि पिछले साल भी अंडरपास के नीचे जलभराव ने एक 27 साल के युवक की जान ले ली थी.
नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले में मौजूद पुल प्रहलादपुर अंडर पास के नीचे बारिश के बाद होने वाला जलभराव एक बार फिर किसी के लिए काल बनकर सामने आया. सोमवार देर रात एक व्यक्ति की अंडरपास के नीचे डूबकर मौत हो गई. दरअसल सोमवार शाम को तेज बारिश और तूफान के चलते एक बार फिर अंडरपास के नीचे पानी भर गया था जिसके कारण करीब 10:00 बजे एक व्यक्ति की इसमें डूबने की सूचना मिली.पुलिस को घटना की सूचना रात करीब 10:22 मिनट पर मिली थी.
रात 12 बजे अंडरपास के नीचे भरे पानी से निकाला गया शख्स का शव
बता दें कि प्रहलादपुर पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी थी. जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि अंडरपास के नीचे काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है. इसके बाद दमकल और आपातकालीन बचाव दल को तुरंत मौके पर बुलाया गया. बचाव दल के गोताखोरों ने तुरंत व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी. रात करीब 12:00 बजे अंडरपास के नीचे भरे पानी में से 45 से 50 साल के एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया. व्यक्ति ने नीले रंग की शर्ट और काले रंग का पेंट पहना हुआ था, उसकी उम्र 45 से 50 के करीब बताई जा रही है हालांकि पुलिस को अभी उसका नाम और पता नहीं मिला है.
मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है पुलिस
दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस के मुताबिक अंडरपास के नीचे से निकाले गए शख्स के शव के दाहिने हाथ पर किरण आई लव यू का टैटू बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है.
अंडरपास में पानी भरने की वजह से लगा दिए जाते हैं बैरिकेड
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि अंडरपास में अक्सर बारिश के बाद जलभराव देखने को मिलता है जिसको लेकर प्रशासन की ओर से यहां बैरिकेड लगा दिए जाते हैं, और सोमवार को भी हुई बारिश के बाद यहां पर बैरिकेड से लगा दिए गए थे. किसी भी वाहन या व्यक्ति को अंडरपास के नीचे से गुजरने की अनुमति नहीं थी.
पिछले साल भी अंडरपास के नीचे भरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई थी
वहीं पिछले साल भी मॉनसून के दौरान प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव के चलते एक 27 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई थी, जो दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला था. और अब एक बार फिर प्री मॉनसून की बारिश के चलते एक और व्यक्ति की इस अंडरपास के नीचे डूब कर मौत हो गई है.
अंडरपास के नीचे जलभराव न हो इसके इंतजाम किए जा रहे हैं
प्रहलादपुर अंडरपास दक्षिण पूर्वी जिले में तुग़लकाबाद विधानसभा के अंतर्गत आता हैं, वहीं तुगलकाबाद विधानसभा के विधायक सहीराम पहलवान ने अंडर पास के नीचे व्यक्ति की डूबकर मौत होने पर कहां यह बेहद ही चिंता की बात है. हमें इस बात का दुख है. हालांकि जो पुलिस अधिकारियों से उनकी बात हुई है उसमें यह जानकारी मिली है कि अंडरपास के नीचे केवल 3 फुट पानी भरा हुआ था और वहां पर पुलिस बैरिकेड की हुई थी. इसके साथ ही पुलिस भी वहां मौके पर मौजूद थी, बावजूद इसके वह व्यक्ति किस तरीके से पानी में डूब गया इस बात को लेकर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि अंडरपास के नीचे बिल्कुल भी पानी ना भरे इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. 15 जून को एक बड़े प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद अंडरपास के नीचे बिल्कुल भी पानी नहीं भरेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)