Himanta Biswa Sarma on Aaftab Poonawala: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में प्रचार-प्रसार अभियान अपने चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से रविवार को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर 14 रोड शो किए गए, जिसमें कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं रोड शो के दौरान असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को लेकर बयान दे दिया, जो काफी सुर्खियों में है.
इससे पहले भी हिमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह कहा था "अगर पीएम मोदी जैसा नेता न होता तो हर घर में आफताब होता, जो कि हमारे समाज के लिए घातक है." रविवार के दिन 14 मेगा रोड शो में से एक पांचवें पुस्ते घौंडा से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार और भारी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल रहें. इस दौरान संबोधन करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमें दिल्ली को बचाना है, देश को बचाना है, इसके लिए शक्ति की जरूरत है. हमारे देश को आफताब नहीं चाहिए, भगवान राम चाहिए, मोदी जैसा नेता चाहिए."
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के हिस्सों को ढूंढने में फिर जुटी दिल्ली पुलिस, आफताब का इस दिन होगा नार्को टेस्ट
बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
उन्होंने कहा कि अब लव जिहाद के खिलाफ कानून, एक समान नागरिकता कानून और आफताब जैसे कृत्य करने वाले को सीधा फांसी के फंदे पर लटकाने वाला सख्त कानून की जरूरत है. आपको बता दें कि चुनावी सभा हो या योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का समय असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. लव जिहाद, रोहिंग्या मुसलमानों या मदरसों का मुद्दा हो, हिमंत बिस्वा सरमा इन पर बेबाक और सख्त टिप्पणी करते रहे हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में लव जिहाद या अन्य सांप्रदायिक विषयों का कितना प्रभाव पड़ता है.