Holi Special Train: 15 मार्च को यात्रियों को लेकर दानापुर पहुंचेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स
होली के पहले बाहर रह रहे लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच जाकर यह त्योहार मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके लिए रेलवे कई होली स्पेशल ट्रेन चला रही है.
![Holi Special Train: 15 मार्च को यात्रियों को लेकर दानापुर पहुंचेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स Delhi News Holi special train will reach Danapur on March 15 ann Holi Special Train: 15 मार्च को यात्रियों को लेकर दानापुर पहुंचेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/f4c54112dc4a2b0a5c5fd22edabe484a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: होली का त्योहार नजदीक है ऐसे में ज्यादातर लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच जाकर यह त्योहार मनाने के लिए पहुंच रहे हैं इसी बीच लोगों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की ओर से अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. रेल गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद और दानापुर के बीच चलेगी.
14 मार्च को अहमदाबाद से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
14 मार्च को 09417 ट्रेन अहमदाबाद से रवाना हो चुकी है जो 15 मार्च को रात 9:30 बजे दानापुर पहुंचेगी, इसके बाद रेल गाड़ी संख्या 09418 दानापुर से अहमदाबाद के लिए 15 मार्च की रात 11:45 रवाना होगी, जो कि 16 मार्च सुबह 11:20 पर अमदाबाद पहुंचेगी. रेलवे की ओर से इन दो ट्रेनों को होली स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है क्योंकि इन दो बड़े रूट पर होली के दौरान बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से पटना के दानापुर और अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
अपने रूट के दौरान ये ट्रेन नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकते हुए जाएगी, जिससे कि इन जगहों पर भी पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी यह स्पेशल ट्रेने
पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला किया है कि अभी इस रूट में कुल 13 जोड़ी अप और डाउन होली स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली, आनंद विहार, कोलकाता , अमृतसर और एर्नाकुलम से यूपी और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. तो चलिए हम आपको उन 13 ट्रेनों के बारे में बताते हैं जो दिल्ली और विभिन्न शहरों से यूपी और बिहार के लिए होली के मौके पर चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)