Delhi News: बाजारों में और हमारे आस-पास कई ऐसी वस्तुएं बेची जाती हैं जिनका इस्तेमाल हमारे लिए खतरनाक होता है और हमें इसकी जानकारी तब होती है जब इससे जुड़ी कोई बड़ी घटना हमारे समाज में घटित हो जाती है. दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों में अक्सर टॉयलेट क्लीनर बेचे जाते हैं. ऐसे लिक्विड फेरी वाले अक्सर गली-मोहल्लों में साइकिल पर रखकर बेचते हुए दिखाई देते हैं, दुकानों पर भी ये लिक्विड निर्धारित दाम पर उपलब्ध होते हैं लेकिन इन्हें खरीदने से पहले हमें यह भी जानना आवश्यक है कि क्या शरीर और चेहरे पर इनके छींटे पड़ने से क्या इनसे हानि भी पहुंच सकती है? इस मामले की सच्चाई जानने के लि एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की है.


 "तेजाब ले लो... तेजाब ले लो"
दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र में एक फेरीवाला अपनी साइकिल पर सवार होकर टॉयलेट क्लीनर के तौर पर एक प्लास्टिक की बोतल में यह केमिकल बेच रहे थे जिसमें फिनाइल और शौचालय साफ करने वाला अन्य केमिकल भी था. जब उससे यह सवाल पूछा कि 'क्या यह केमिकल किसी भी व्यक्ति के चेहरे, हाथ, त्वचा पर कोई हानि पहुंचा सकता है', इस पर जवाब देते हुए फेरीवाले ने दावा किया कि यह केमिकल सुरक्षित है और यह केमिकल घरों में शौचालय की साफ-सफाई करने में इस्तेमाल होता है. इस दौरान उन्होंने इन केमिकल को अपने हाथों पर डालकर भी यह साबित करने का प्रयास किया कि केमिकल किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचा सकता.


जानिए क्या बोले केमिकल एक्सपर्ट
इस बात की सच्चाई जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने रसायन प्रयोगशाला के केमिकल असिस्टेंट अभिषेक मिश्रा से बात की. उन्होंने बताया कि ऐसे ज्यादातर लिक्विड में एसिड की मात्रा जरूर होती है लेकिन एसिड दो प्रकार के होते हैं- ऑर्गेनिक व इन ऑर्गेनिक जिसमें सबसे ज्यादा खतरनाक इन ऑर्गेनिक एसिड होते हैं जैसे HCL, H2SO4, HNO3 ... वहीं ऑर्गेनिक एसिड कंपाउंड (कार्बन फॉर्म) में होते हैं जो इन र्गेनिक की तुलना में शरीर को ज्यादा हानि नहीं पहुंचाते.


इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की "इंडिकेटर के तौर पर लिटमस पेपर के माध्यम से इन लिक्विड की जांच की जा सकती है कि इनका PH लेवल कितना है.  PH level- 7 से जितना ज्यादा कम रहेगा एसिड उतना ज्यादा प्रभावी रहेगा, इसलिए जिम्मेदार नागरिक के तौर पर खरीदारी व बेचते समय चाहे दुकानदार हो या ग्राहक लिक्विड का PH level चेक कर लेना चाहिए.


ऐसे केमिकल का इस्तेमाल करते समय रहें सावधान
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश से एबीपी न्यूज़ ने जब इस मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एसिड हर प्रकार से शरीर की त्वचा के लिए खतरनाक होता है यह जरूर है कि स्ट्रांग एसिड ज्यादा प्रभावी होते हैं लेकिन टॉयलेट क्लीनर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यह लिक्विड भी कभी-कभी गंभीर त्वचा रोग के कारण बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुकानदारों से ऐसे लिक्विड खरीदते समय और घरों में इसका इस्तेमाल करते वक्त लोगों को काफी सावधानी रखनी चाहिए और विक्रेताओं को भी इसके बेचे जाने संबंधित सभी प्रकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Delhi Girl Dragged Case: कंझावला केस में पांचों आरोपियों की कोर्ट में पेशी, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा