(Source: Matrize)
Delhi Politics: रामलीला मैदान में गरजी AAP, कहा- अगर वो 2024 चुनाव जीत गए, तो देश में फिर नहीं होगा इलेक्शन
Delhi : कल दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए आम आदमी पार्टी की महारैली में आप नेता भगवंत मान ने कहा कि अगर बीजेपी 2024 चुनाव जीत गई तो दोबारा चुनाव नहीं होने देगी.
Delhi News :दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए महारैली में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ जमकर हमला बोला इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने 2024 चुनाव को लेकर भी इसी मंच से अपने सियासी समीकरण की ओर भी इशारा कर दिया है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हर सियासी गठबंधन के मोर्चे पर मौजूद रहने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2024 में चुनाव जीत गई तो यह संविधान बदल कर दोबारा चुनाव नहीं होने देगी.
विपक्षी दलों को तोड़ रही भाजपा - मान
कल दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए महारैली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से कपिल सिब्बल भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भगवंत मान ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि - इनके द्वारा राज्यों में विपक्षी पार्टियों को तोड़ा जा रहा है और जिन पार्टियों को यह तोड़ने में नाकामयाब हो जा रहे हैं उन्हें अपने सत्ता के बल पर काम नहीं करने दे रहे हैं. दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है , दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार जनता द्वारा सीधे चुनकर आई है लेकिन यह लोग दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रहे. दिल्ली सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा करना चाहती है लेकिन इनकी नीति है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने से दिल्ली सरकार को रोक दिया जाए. भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने आप को सबसे ऊपर समझने लगे हैं. और अगर यह लोग 2024 लोकसभा चुनाव जीत गए तो संविधान बदल कर दोबारा कभी चुनाव नहीं होने देंगे.
Delhi Weather Today: दिल्ली में आज भी पारा रहेगा हाई, जानें के कब होगी बारिश
भाजपा के लिए घातक होगा कदम - संजय सिंह
आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह भारतीय जनता पार्टी पर अक्सर अपने तीखे हमलों के लिए पहचाने जाते है. संजय सिंह ने भी कल रामलीला मैदान में हुए महारैली में जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग दिल्ली की सत्ता को बदलना चाहते हैं लेकिन यह कदम इनके लिए घातक साबित होगा क्योंकि जनता इन्हें सत्ता से खुद बेदखल करेगी. वैसे कल दिल्ली के महारैली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अध्यादेश के साथ-साथ 2024 के लिए भी अपनी रणनीति की ओर इशारा कर दिया है .