NCR News: सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का लाभ ले रहे किसानों के लिए eKyc कराने का फैसला लिया है, जिसके तहत अब तक इस योजना का लाभ जितने भी किसान ले रहे हैं या जिन्हे नया रजिस्ट्रेशन करवाना है उन्हे 25 मार्च तक eKyc पूरा कराना होगा वरना वो अप्रैल महीने की किस्त नहीं ले पाएंगे.


25 मार्च से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने भी अपने जिले के किसानों और जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है उनको 25 मार्च से पहले ekyc पूरा कराने के लिए कहा है. गौतमबुद्धनगर के उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जो भी किसान प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है या जिन्हे नया रजिस्ट्रेशन करवाना है वह पीएम किसान पोर्टल पर 25 तारीख तक ekyc पूरी करवा ले. उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी कृषकों का आधार validation के लिए नया लिंक eKyc के नाम से pmkisan.gov.in पोर्टल पर खोल दिया है.


बिना ekyc के नहीं मिलेगी किस्त
कृषि निदेशक ने बताया की 25 मार्च तक जो भी किसान ekyc नही करवाएंगे, उन्हे अप्रैल महीने की किस्त नहीं मिलेगी, इसलिए सभी लाभार्थियों को जल्द ही ekyc करवा लेना चाहिए.


कैसे करवाएं ekyc?
eKyc कराने के लिए किसानों को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वह घर बैठे अपने फोन से या पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी आसानी से करा सकते हैं, इसके लिए पोर्टल पर दिये गये लिंक eKyc पर जाकर आधार नंबर भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा, उसके बाद मोबाइल पर मिले OTP को डालना होगा, और फिर आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी होने के बाद eKyc का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


MP News: रेलवे स्टेशनों के नाम किराए पर देगा रेलवे, नई नीति से राजस्व बढ़ाने की है कवायद


MP News: शिवराज सरकार का आज पेश होगा बजट, वित्तमंत्री देवड़ा खोलेंगे प्रदेश के विकास का पिटारा