Delhi University Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों छात्र एडमिशन लेते हैं. कई कोर्सेज में कटऑफ के जरिए एडमिशन होता है तो कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के जिरिए लिया जाता है. लेकिन एक एडमिशन लेने का एक और तरीका है, जिसको आपको जानना जरुरी है. इस खबर में हम आपको तीसरा एडमिशन कैसे होता है उसके बारे में बताएंगे.
दरअसल तीसरा एडमिशन लेने का तरीका ईसीए कोटा (ECA Quota DU) है, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी दो साल बाद लागू करने जा रहा है. अगर आप इसके लिए जरूरी योग्यता रखते हैं, तो आपको इसका फायदा मिल सकता है. दो साल बाद डीयू एडमिशन में ईसीए कोटा फिर से लागू किया जा रहा है. हर कॉलेज में ईसीए के लिए सीटें आरक्षित होती हैं.
ईसीए कोटा क्या है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर कॉलेज में ईसीए के तहत कुछ सीटें आरक्षित होती हैं. ईसीए यानी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़. ऐसे छात्र जिन्होंने स्कूल में म्यूजिक, डांस, डिबेट, एनसीसी, थिएटर, क्रिएटिव राइटिंग या अन्य किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल स्तर पर कुछ हासिल किया है तो वे ईसीए कोटा के तहत डीयू में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CUET 2022 को सिर्फ 25% वेटेज
जो छात्र ईसीए कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे, उनके 25 फीसदी मार्क्स ही टोटल में जोड़ा जाएगा. बाकी का 75% वेटेज उनके एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट्स, ट्रायल और परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा. ये ट्रायल कब होंगे, इसकी जानकारी जल्द डीयू की वेबसाइट du.ac.in और admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. कोविड-19 के कारण बीते दो साल से इसपर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से इसे शुरू किया जा रहा है. डीयू में सुपरन्यूमररी सीट्स के तहत ईसीए रिजर्वेशन दिया जाता है.
कोटा के लिए ये एलिजीबल
वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक, इंडियन फोक म्यूजिक, वेस्टर्न म्यूजिक, इंडियन म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स, वेस्टर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स, हिन्दी क्रिएटिव राइटिंग, इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग, आर्ट (पेंटिंग, स्कल्पचर या स्केचिंग), हिन्दी डिबेट, इंग्लिश डिबेट, थिएटर आर्ट्स, क्विज, स्टिल फोटोग्राफी, एनिमेशन, फिल्म मेकिंग, एनसीसी, एनएसएस, इंडियन क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस, इंडियन फोक डांस, कोरियोग्राफी डांस, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक.
दिल्ली के इस अस्पताल में पैरामेडिकल पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन