(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सावधान! अगर आप सस्ती कंस्ट्रक्शन मटेरियल लेने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर
Cheap construction Material: दक्षिण दिल्ली सायबर पुलिस ने चीप कंस्ट्रक्शन मटेरियल देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी के मामले में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया.
Cheap Building Material: अगर आप घर-मकान या दुकान बनाने की योजना बना रहे हैं और गूगल पर सस्ती कंस्ट्रक्शन मटेरियल के आपूर्तिकर्ता की तलाश में हैं, तो हो जाइए सावधान! नहीं तो आप हो सकते हैं साइबर ठगों के अगले शिकार. जी हां, दक्षिणी दिल्ली के सायबर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक नए तरीके का खुलासा करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान, मोहम्मद कारमे अजीम (50) और इकबाल अहमद (50) के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, चेकबुक और पासबुक बरामद किया है.
सस्ती दर पर बिल्डिंग मटेरियल देने का दिया झांसा
साउथ दिल्ली DCP अंकित चौहान ने एबीपी लाइव की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि साउथ दिल्ली साइबर थाने की पुलिस को एक शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए बिल्डिंग मटेरियल की जरूरत थी. जिसके लिए उसने गूगल पर TMT बार्स मटेरियल सर्च किया था. इसके बाद उसके मोबाइल पर एक शख्स का कॉल आया, जिसने उसे बाजार की तुलना में सस्ती कीमत पर मटेरियल उपलब्ध करवाने का दावा किया. उंसके झांसे में आ कर उसने 533228 रुपये कॉलर द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन उसे बिल्डिंग मटेरियल नहीं उपलब्ध कराया गया. तब उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने की पुलिस को दी.
ऐसे चला आरोपियों का पता
इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर उनसे सारी जानकारी हांसिल की और लाभार्थी बैंक एकाउंट की डिटेल भी ली. जिसके विश्लेषण से पता चला कि आरोपियों ने ठगी की रखम को एकाउन्ट से निकाल लिया. पुलिस टीम ने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल की सीडीआर और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से आरोपियों के लोकेशन को ट्रैक किया और पुलिस को उनके लखनऊ में होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को लखनऊ से दबोच लिया. जिनकी पहचान, मोहम्मद कारमे अजीम और इकबाल अहमद के रूप में हुई. ये पीछे से वाराणसी, यूपी के रहने वाले हैं, जबकि वर्तमान में लखनऊ में रह रहे थे. आरोपी मोहम्मद कारमे अजीम पर दिल्ली के पहाड़गंज और लखनऊ के गोमती नगर और महराजगंज जिले के कोतवाली थाने में पहले से तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं.
Wedding Season: दिल्ली में शुरू हुआ शादियों का सीजन, जानें किस-किस दिन है खास मुहूर्त