(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट ने बढ़ती समस्याओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल
IGI Airport News: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निरीक्षण के बाद भी एयरपोर्ट की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं, लगातार एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
IGI Airport New Guidelines: दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति मच गई थी. जहां टर्मिनल 3 निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री की नाराजगी भी साफ तौर पर देखी जा रही थी. केंद्रीय मंत्री द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी की गई है जिसमें यात्रियों को चेकिंग व अन्य व्यवस्थाओं में राहत देने का प्रयास किया गया है.
जानें क्या हैं दिल्ली एयरपोर्ट की नई गाइडलाइन
- नई गाइडलाइन के अनुसार हर एंट्री गेट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगेगा जिसमें वेटिंग टाइम की स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.
- टर्मिनल के आवश्यक जगह पर क्राउड मैनेजर की तैनाती की जाएगी जिससे यात्रियों को किसी भी चेकिंग व सुविधा के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े.
- टर्मिनल पर एक कमांड सेंटर का गठन किया जाएगा, जिससे किसी भी एंट्री गेट पर भीड़ इकट्ठा ना हो सके.
- एयरलाइंस कंपनियों को भी यात्रियों की मौजूदगी के बारे में समय समय पर अपडेट किया जाएगा ताकि वह अपने सुविधाओं और व्यवस्थाओं को समयानुसार दुरुस्त रखें.
- टर्मिनल पर ATRS मशीनों को बढ़ाया जाएगा जिससे यात्रियों को अपने सामान को रखने में देरी ना लगे, वर्तमान में ATRS मशीनों की संख्या 16 है.
- केंद्रीय मंत्री के निरीक्षण के तुरंत बाद ही एंट्री गेट की संख्या बढ़ाकर 16 से 18 कर दी गई है.
- आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को भी बढ़ाया जा सकता है.
अभी कम नहीं हो रही दिल्ली एयरपोर्ट की चुनौतियां
केंद्रीय मंत्री के एयरपोर्ट निरीक्षण के बाद भी एयरपोर्ट की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं, लगातार एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी यात्री लगातार अपनी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों के आवागमन की बात करें तो कुल लगभग दो लाख यात्री हर 24 घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं. अब देखना होगा कि देश के सबसे प्रमुख दिल्ली एयरपोर्ट पर इन समस्याओं से यात्रियों को कब तक निजात मिलती है.
इंडिगो ने भी जारी की नई गाइडलाइन
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए चर्चित एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिया है. जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर 3.5 घंटे पहले पहुंचने का दिशानिर्देश जारी किया है. इंडिगो एयरलाइंस की नई गाइडलाइन के अनुसार यात्रियों को गेट नंबर 5 और 6 से प्रवेश के लिए और यात्रा के दौरान 7 किलो तक वजन वाले सामान लगेज को ही साथ लाने का निवेदन किया गया है. इसके अलावा देश की अन्य एयरलाइंस कंपनियों द्वारा भी जल्द नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है.
अब JNU में भारतीय भाषाओं में भी कर सकेंगे पढ़ाई, अगले सत्र से होगी इसकी शुरुआत