Delhi Crime News: ससुराल वालों ने महिला को छत से फेंका, महिला आयोग ने लिया ये एक्शन
महिला आयोग ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर एक्शन ले जाने की मांग की.
Delhi Crime News: दिल्ली महिला आयोग को लगातार दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की शिकायत मिलती है, जिसमें कि कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो कि परेशान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से सामने आया है, जहां पर एक 30 साल की महिलाओं को उसके ससुराल वालों ने हत्या के प्रयास के चलते छत से फेंक दिया. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.
ससुराल पक्ष पर छत से फेंकने का आरोप
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 3 बजे महिला को उसके ससुराल वालों ने छत से फेंक दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला के भाई ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके इसकी जानकारी दी और अस्पताल में भर्ती महिला की वीडियो भी साझा की गई है.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं महिला आयोग ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर एक्शन ले जाने की मांग की. इतना ही नहीं सिर्फ महिला के पिता ने आयोग को बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक फोन आया था, जिसमें उन्हें कहा गया था कि उनकी बेटी सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिता बोले ससुराल वाले करते थे परेशान
पीड़ित महिला के पिता ने बताया जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बेटी को छत से धक्का दिया गया था. पिता ने आयोग में शिकायत की कि बेटी की शादी तीन साल पहले हुई थी और तब से ही ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं.
महिला आयोग ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का वीडियो आयोग ने साझा किया है, जिसमें पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उस वीडियो में वह खुद यह बता रही है कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे और उन्होंने ही उसे छत से धक्का दिया.
दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
इसके बाद दिल्ली महिला आयोग में इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किए जाने की भी बात कही है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में सोमवार की शाम तक कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय