Delhi News: एक तरफ सड़कों पर जहां लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली(Delhi) मेट्रो लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है. सड़कों पर लगने वाले भारी जाम के बीच अपने गंतव्य स्थल तक समय पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे बेहतर साधन बन गई है. और यही वजह है कि रोजाना मेट्रो से लाखों यात्री सफर करते हैं. जिससे कि वह अपने अपने गंतव्य स्थल तक समय पर पहुंच सके. इसी बीच द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा किए गए एक सर्वे में यह पता चला है कि साल 2021 में दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले  यात्रियों के कुल 269 मिलीयन घंटे के दौरान बचे हैं. 

 

दिल्ली मेट्रो बना सबसे बेहतर संसाधन

 

टेरी द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक यात्रियों द्वारा बचाया गया वार्षिक समय 2031 तक दोगुना से ज्यादा हो सकता है, और 2031 तक 572.5 मिलियन घंटे दिल्ली मेट्रो से यात्रा के दौरान बचाए जा सकते हैं. रिसर्च में आया यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां एक तरफ सड़कों से यात्रा करने के दौरान लगने वाले समय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वही मेट्रो से यात्री सही समय पर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पा रहे हैं. जिससे उनका काफी समय बच रहा है. इसके साथ ही डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ 2021 में राजधानी की सड़कों से 5 लाख से अधिक वाहन हटाने में मदद मिली है. इससे पहले साल 2019 में यह आंकड़ा 4.74 लाख था जो कि साल 2021 में बढ़ गया यानी कि मेट्रो से यात्रा करने के चलते लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल कम कर रहे हैं.

 

मेट्रो से कम हुआ ट्रैफिक

 

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक मेट्रो ने न केवल सड़कों से ट्रैफिक कम किया है बल्कि वातावरण को भी इससे काफी लाभ पहुंचा है. मेट्रो से यात्रा के दौरान सड़कों पर वाहनों से बढ़ने वाले प्रदूषण में भी कमी आई है. उनके मुताबिक करीब 7 लाख टन प्रदूषण को हटाने में मदद मिली है. क्योंकि कई यात्री अपने निजी वाहनों को घर पर रखकर मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण कम हुआ है. इसके अलावा मेट्रो लगभग 37 मेगावाट की वर्तमान क्षमता के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन में भी अग्रणी है.  दिल्ली मेट्रो अपने पुनर्योजी ब्रेकिंग और मोडल शिफ्ट पहल के लिए कार्बन क्रेडिट का दावा करने वाला दुनिया का पहला रेल आधारित संगठन बना हुआ है.

 

यह भी पढ़े-