Delhi Metro Card Use: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों द्वारा नियमित यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रय़ोग पहले से बढ़ गया है. कोविड काल के पहले समार्ट कार्ड का प्रयोग लगभग 70 फीसदी था. वहीं जनवरी 2022 से यह आंकड़ा लगभग 78 फीसदी तक पहुंच गया. वहीं खास बात यह है कि साल 2020 में दिल्ली मेट्रो में 3-4 महीने के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग 100 फीसदी तक हो गया था. उस दौरान 169 दिनों तक लगातार लॉकडाउन के बाद सितंबर 2020 में मेट्रो सेवाएं पुन: बहाल हुई थी.
हर दिन औसतन 10 से 12 हजार मेट्रो स्मार्ट कार्ड की हो रही बिक्री
वर्तमान में लगभग 2.5 करोड़ मेट्रो स्मार्ट कार्ड प्रयोग में हैं. मेट्रो में हर दिन औसतन 10 से 12 हजार मेट्रो स्मार्ट कार्ड की बिक्री स्टेशनों से होती है. डीएमआरसी ने केवल स्मार्ट कार्ड प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए अधिकतर मेट्रो स्टेशनों पर अलग से डेडिकेटेड एग्जिट गेट भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा मेट्रो में प्रत्येक यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट दी जाती है और कम भीड़-भाड़ वाले समय में मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है.
3 दिन की असीमित यात्रा के लिए 500 रुपये में मिलते हैं कार्ड
इसके अतिरिक्त एक दिन में असीमित यात्रा के लिए 200 रुपये (50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा राशि) का एक दिवसीय टूरिस्ट कार्ड और 3 दिन की असीमित यात्रा के लिए 500 रुपये का तीन दिवसीय टूरिस्ट कार्ड भी यात्रियों के लिए उपलब्ध है. डीएमआरसी दूसरे मेट्रो प्रणालियों जैसे सिंगापुर और हांगकांग मेट्रो की तरह इस आंकड़े को बढ़ाने का इरादा रखती है, जहां मेट्रो के लगभग 100 प्रतिशत यात्री मेट्रो कार्ड से सुगम और आनंदायक यात्रा का हर दिन लाभ उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: MCD के 'मिशन बुलडोजर' के खिलाफ केजरीवाल ने आज बुलाई बैठक, आगे की रणनीति बनाएगी AAP
Fire Safety Tips: गर्मियों में आखिर क्यों बढ़ जाती हैं आग लगने की घटनाएं? इन उपाय के साथ रोकें हादसे