Delhi News:  बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय डाक विभाग ने बेरोजगारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है. भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए ये भर्ती निकाली है. इसमें पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. डाक विभाग ने कुल 40,889 पदों पर भर्ती निकाली है. 


इन राज्यों के लिए निकली भर्ती
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, आसाम, आन्ध्रप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्य शामिल है. 


ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती में दसवीं पास उम्मीदवार फ़ॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 16 फरवरी तक चलने वाली है. इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 17 से 19 फरवरी के बीच अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते है. वही इस भर्ती के  लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है. वही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी गई है.


कैसे होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दसवीं की मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी कोई प्राथमिकता नहीं मिलेगी. फॉर्म अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी को सौ रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी, एसटी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.   


इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी निकली भर्ती 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में भी 1675 पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन 28 जनवरी से 17 फरवरी तक कर सकते है. सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए ये भर्तिया निकाली गई है. जिसके लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.  


यह भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश, महिलाओं-बच्चों के लिए बनाएं वन-स्टॉप सेंटर