Delhi News: दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाए गए पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क का विजयवाड़ा नगर निगम के एक प्रतिनिधि मंडल ने भ्रमण किया. साथ ही पार्क में पुराने स्क्रैप और वेस्ट से बने ऐतिहासिक स्मारकों, कलाकृतियों देखकर उनकी सराहना की. विजयवाड़ा निगम भारत दर्शन पार्क को देखकर इतना प्रभावित हुआ कि उन्होंने कहा कि विजयवाड़ा में भी इसी तरीके का पार्क बनाएंगे. यह बेहद ही अद्भुत और सुंदर पार्क है, जहां पर की कबाड़ से इतनी अद्भुत चीजें बनाई गई हैं.


पार्क की जमकर तारीफ की
दरअसल विजयवाड़ा नगर निगम से 45 सदस्य प्रतिनिधि मंडल दिल्ली नगर निगम के पंजाबी बाग क्षेत्र भारत दर्शन पार्क पहुंचा, जहां पर उन्होंने पार्क में बनी अलग-अलग कलाकृतियों और ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार किया. साथ ही उन्होंने देखा कि यह सभी कलाकृतियां पुरानी स्क्रैप और वेस्ट यानी कबाड़ से बनी हुई है, जिसे देखकर बिल्कुल भी यह मालूम नहीं होता, क्योंकि उन्हें बेहद ही अद्भुत और अनोखे तरीके से सजाया और बनाया गया है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है.


विजयवाड़ा में भी बनाएंगे ऐसा पार्क
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने इस पार्क को देखकर कहा कि यह बेहद ही अनोखा पार्क है, जो दिल्ली को एक नई पहचान दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पार्क वह विजयवाड़ा शहर में भी बनवाएंगे. इस दौरान विजयवाड़ा नगर निगम की उपमहापौर सैलजा रेडी, क्षेत्रीय आयुक्त डॉ ए रविचंद्र, नेता विपक्ष चौधरी राम मोहन, फ्लोर लीडर सत्यम, सदस्य विधानसभा परिषद मोहम्मद रूहुला समेत अन्य पार्षद गण इस पार्क को देखने के लिए पहुंचे.


कबाड़ और वेस्ट से बनाई गई हैं कलाकृतियां
विजयवाड़ा निगम के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली नगर निगम की ओर से इस पार्क को लेकर जानकारी दी गई कि इस पार्क में 350 टन स्क्रैप और वेस्ट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें व्यर्थ पड़े कबाड़, अनुपयोगी वस्तुओं जैसे लोहे के खराब सामान, बिजली के खंभे, पुरानी कार, पार्कों की ग्रिल,ऑटोमोबाइल पार्ट्स, लोहे के पाइप, पुराने छोटे-बड़े सिलेंडर आदि का इस्तेमाल किया गया है, जिससे और पार्क में देश के विभिन्न राज्यों की 22 ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों की कलाकृतियां बनाई गई हैं.


ये भी पढ़ें


Life Expectancy Rate: लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेट के मामले में दिल्ली सबसे आगे, महिलाओं ने मारी बाजी


Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट ने बढ़ाई परेशानी, जानें- क्यों हो रही है पानी की इतनी दिक्कत?