IPU Delhi Online Admission Begins: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Govind Singh Indraprastha University) में अगले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन (IP University Online Admissions 2022) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईपी यूनिवर्सिटी के विभिन्न यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस (Guru Govind Singh Indraprastha University Admissions 2022) के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर जाकर आप जिस प्रोगाम के लिए चाहें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं – ipu.admission.nic.in इसी तरह किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट – ipu.ac.in पर जा सकते हैं.


जरूरी तारीखें –


आईपीयू के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है. जबकि पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2022 तय की गई है. इस बार करीब 40 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.  


परीक्षा के आधार पर होगा चयन –


इस बारे में यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि इस बार भी बीटेक, मेडिकल, लॉ, एमबीए, एमसीए, बी आर्क, बैचलर ऑफ डिजाइन आदि कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा का ही आयोजन का जाएगा. वहीं कुछ कोर्सेस के लिए यूविवर्सिटी भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. ये परीक्षा दिल्ली समेत आठ शहरों में 15 मई से 30 मई के बीच आयोजित की जाएगी.


कुछ कोर्सेस में होगा सीधा प्रवेश -


कुछ प्रोग्राम ऐसे भी हैं जिनमें दाखिले के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी. जैसे रेग्यूलर और साप्ताहिक प्रोग्राम. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, जानें आप किस जॉब के लिए कर सकते हैं अप्लाई 


UP Job Alert: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑफलाइन अप्लाई