Indraprastha University Delhi MBP Admissions 2022: आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) दिल्ली ने एमबीए प्रोग्राम (IP University MBA Program) का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार वे कैंडिडेट्स जो इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (Indraprastha University) के एमबीए कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. एमबीए प्रोग्राम में कैंडिडेट्स का चयन कैट परीक्षा और बाकी परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. आईपी यूनिवर्सिटी में बहुत से क्षेत्रों में एमबीए ऑफर किया जाता है. कैंडिडेट अपनी रैंक और च्वॉइस के मुताबिक सेलेक्शन कर सकता है.


इन क्षेत्रों में से कर सकते हैं चुनाव –


आईपी यूनिवर्सिटी का एमबीए कोर्स कई स्पेशियेलिटीज में किया जा सकता है. इनमें से मुख्य हैं इंटरनेशनल बिजनेस, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एनालिटिक्स और एनालिटिक्स. आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ipu.ac.in


इन परीक्षाओं के आधार पर होगा चयन –


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि, आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीए प्रोग्राम में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कैट, सीमैट और यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. इन परीक्षाओं में से कैट और सीमैट परीक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट्स को चुना जाएगा.


बता दें कि इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और इससे संबद्ध 15 यूनिवर्सिटीज में कुल 2400 सीटों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इन सीटों के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी उनका चयन होगा. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला 


CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ में बारहवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख