Sharad Yadav Died: शरद यादव के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा'
Sharad Yadav Death: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Sharad Yadav Passes Away: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर देश भर में शोक की लहर है. शरद यादव ने गुरुवार की शाम अंतिम सांस ली. उनके निधन पर तमाम नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी शोक जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.'
शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 12, 2023
उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।
अशोक गहलोत ने जताया दुख
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि,'वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति एवं परिवार को संबल देने की कामना करता हूं.'
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि, 'मेरे मित्र, अनुभवी नेता व संसद में हमारे सहयोगी शरद यादव जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक प्रतिष्ठित छात्र नेता थे जो सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च ऊंचाइयों तक पहुंचे. वह एक स्पष्टवादी नेता थे और समावेशी भारत के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध थे.'
किडनी की बीमारी से थे पीड़ित
शरद यादव के सहयोगियों ने कहा कि वह गुरुवार की शाम अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गए. उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. नियमित रूप से ‘डायलिसिस’ करवाते थे.