JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने कैम्पस न खोले जाने पर जतायी नाराजगी, किया विरोध-प्रदर्शन
JMI Reopening: जामिया मिलिया इस्लामिया को फिर से खोलने के लिए छात्र पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कहना है कि कैम्पस बंद होने से छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है.
![JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने कैम्पस न खोले जाने पर जतायी नाराजगी, किया विरोध-प्रदर्शन Delhi News JMI Students protesting and demanding of reopening of campus know details JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने कैम्पस न खोले जाने पर जतायी नाराजगी, किया विरोध-प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/806cdda1407332517a13353db68eaff0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) के छात्र यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने की मांग को लेकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले दो सालों से यूनिवर्सिटी बंद है इससे छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. जेएमआई (JMI) के छात्र चाहते हैं कि कोविड केसेस में कमी आने के बाद जब अधिकतर यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जा रहे हैं, ऐसे में जेमआई में भी ऑफलाइन क्लासेस जितना जल्दी हो सके शुरू कर देनी चाहिए.
छात्रों ने किया विरोध –
छात्र पिछले लंबे समय से यूनिवर्सिटी खोलने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में जब से डीडीएमए (DDMA) की मीटिंग के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है तभी से जेएमआई के छात्र कैम्पस खोलने की मांग उठा रहे हैं. इस बीच जेएमआई के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे इसके लिए यूजीसी का निर्णय आने का इंतजार करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे.
अब जल्दी ही खुलेंगे कैम्पस –
हालांकि अब जेएमआई के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही यूनिवर्सिटी को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. यही नहीं अधिकारियों ने ये भी कहा कि जामिया की पहले फेज की ओपनिंग के लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. इस बाबत यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों के बीच मीटिंग हो गई है और जल्दी ही इस बाबत फैसला लिया जाएगा.
दो साल से बंद है यूनिवर्सिटी –
छात्रों का कहना है कि पिछले करीब दो साल से यूनिवर्सिटी बंद है और इससे छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है. अब वक्त आ गया है कि यूनिवर्सिटी को खोल दिया जाए जब कोविड का खतरा काफी हद तक कम हो गया है. संभवत: यूनिवर्सिटी सबसे पहले पीएचडी के छात्रों को स्कूल बुलाने का फैसला करे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)